Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSहरियाणा के 23 शहरों में 4 घंटे बारिश का अलर्ट

हरियाणा के 23 शहरों में 4 घंटे बारिश का अलर्ट

Haryana Weather Alert 

हरियाणा के 23 शहरों में मौसम विभाग ने बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। यह अलर्ट 4 घंटे के लिए किया गया है। इन शहरों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का खतरा मौसम विभाग ने जताया है। साथ ही यह भी आसार जताए हैं कि इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं भी चलेंगी। खराब मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों के लिए गाइडलाइन भी जारी की है।

जिन शहरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है उनमें रोहतक, हांसी, नारनौंद, करनाल, इंद्री, मेहम, गोहाना, जुलाना, इसराना, सफीदों, जींद, पानीपत, असंध, कैथल, निलोखेरी, नरवाना, कलायत, थानेसर, गुहला, पेहोवा, शाहाबाद, अंबाला, बराडा शामिल हैं।

मौसम में इस बदलाव की वजह विशेषज्ञों ने बताया है कि प्रदेश में 25 अप्रैल तक मौसम परिवर्तनशील रहने वाला है। इस दौरान बीच-बीच में हल्के बादल आने की संभावना है। दिन के अधिकतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी रहेगी, लेकिन रात के न्यूनतम तापमान में हल्की गिरावट होने के आसार हैं।

READ ALSO : पंजाब में रिटायर्ड SSP बीजेपी में हो सकते हैं शामिल

मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि 26 अप्रैल के बाद मौसम में बदलाव दिखाई देंगे। इस दौरान सूबे में तपिश बढ़ेगी, दिन का पारा 40 डिग्री के पार रहने की संभावना है। महीने के अंत में लू का प्रकोप भी लोगों को झेलना पड़ सकता है।

Haryana Weather Alert 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments