Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedमेष, कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा

मेष, कर्क राशि वालों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा

Horoscope Today 05 August 2024

 आज शाम 06:03 तक प्रतिपदा तिथि फिर द्वितीया तिथि रहेगी. आज दोपहर 03:22 तक आश्लेषा नक्षत्र फिर मघा नक्षत्र रहेगा. आज यहाँ से बनने वाले वाशि योग, आनन्दादि योग, सुनफा  योग का साथ मिलेगा. अगर आपकी राशि वृषभ, सिंह, वृश्चिक, कुम्भ  राशि तो शश योग का लाभ मिलेगा. चन्द्रमा दोपहर 03:22 के बाद सिंह राशि में रहेंगे.

मेष राशि (Aries Horoscope)-

चन्द्रमा 4थें हाउस में रहेगे जिससे भूमि-भवन के मामलों में रूकावट आएगी. शेयर ब्रोकर बिजनस, कॉस्मेटिक आइटम बिजनेस, पेट फूड स्टोर बिजनेस, फुटवियर बिजनेस, कार्ड प्रिंटिंग बिजनेस और आइसक्रीम पार्लर बिजनेस में साझेदार आपके लिए कुछ दिक्कत खड़ी कर सकता हैं. बिजनेसमैन को बहुत ज्यादा गुस्सा होने से बचना है, व्यापारिक मानसिकता के  साथ हित  देखते  हुए काम करना होगा.
वर्क स्पेस पर लेटलतिफी के चलते  आप अपने कार्य समय पर  कम्पलिट नहीं कर पाएंगे.

जॉब करने वालों का ऑफिस में किसी से कठोरता बात करने से बचना चाहिए, अन्यथा  विवाद के साथ-साथ जॉब में भी आंच  आ सकती है. स्टूडेंट्स को ओवर कॉन्फिडेंस से बचना होगा क्योंकि कहा भी गया है, कि अंति होना  सेहत के लिए हानिकारक होता है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर विराधियों के द्वारा आापके  कार्यो में विरोधी  रुकावटे  उत्पन्न कर सकते है.

आँखों  में जलन की समस्या से आप परेशान रहेंगे.  फैमिली  में आपकी  कुछ पुरानी बात सामने आने से स्थितिया बिगड़ सकती है. लव और मैरिड लाइफ  में विश्वास की कमी  का अन्य पर्सन फायदा उठा सकता है.

वृषभ राशि (Taurus Horoscope)-

चन्द्रमा तीसरे हाउस में जिससे साहस व करज में होगी वृद्धि. वासी और सुनका योग के बनने से मोबाईल ऐसेसरिज बिजनेस, लेडिज रेडिमेड गारमेंट बिजनेस, गिफ्ट शाप बिजनेस और कार वाश बिजनेस में आय के अतिरिक्त साधन मिलने से बिजनेस में धन लाभ आपके हाथ लगेंगे. बिजनेसमैन को प्रोडक्ट की मार्केटिंग की ओर भी ध्यान देना चाहिए. वर्कस्पेस पर आपको नई जॉब के लिए मेल आ सकती है. जॉब करने वालों को अपने काम के साथ को-वर्कर के भी काम करने पड़ सकते. ऑफिस के काम ट्रैवलिंग को लेकर प्लानिंग बन सकती है. ज्वाइंट पेन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. सोशल लेवल पर आपने क्या किया यह मायने नहीं रखता है, यह मायने रखता है कि आपने क्या बोला है.

पारिवारिक विवादों के चलते सुख, शांति में कुछ कमी रहेगी लेकिन इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है, बस इसे सुलझाने का प्रयास करें. लव और लाइफ पार्टनर के साथ संबंधों को मजबूत करने में लगे रहेंगे. स्टूडेंट्स को मेहनत करने पर ही सफलता मिलेगी.

Horoscope Today 05 August 2024

मिथुन राशि (Gemini Horoscope)-

चन्द्रमा दूसरे  हाउस में रहेंगे जिससे धन-निवेश में सावधानी बरते. सप्ताह की शुरुआत बिजनोस के साथ-साथ शेयर मार्केट में आपकी पॉजीटिव सोच आपको ऊंचाई पर ले जाएगी. रिसेलिंग बिजनेस, जेम और जेली मेकिंग बिजनेस, फर्टिलाजर बिजनेस और फ्रीलांस राइटिंग बिजनेसमेन को अधिक मुनाफा प्राप्त होने की संभावना दिखाई दे रही है. वर्कस्प्रेस पर किस कार्य को कैसे करना है, यह कोई आपसे से सीखें.
टैवलिंग के दौरान किसी दिलचस्प व्यक्ति  से मुलाकात होने से यात्रा में समय का पता ही नहीं चलेगा.

बच्चों  को पढाई  पर विशेष ध्यान देना होगा, आलस्य के कारण पढाई में मन कम लग सकता हैं  सेहत  के मामले में व्यायाम करना आपके लिए बेहतर रहेगा.  फैमिली के साथ किसी प्रॉपर्टी का देखने जा सकते हैं .  लव और लाइफ पार्टनर के साथ मोज मस्ती में दिन गुजारेंगे. स्टूडेंट्स के एग्जाम डेट पास होने से वो चिंतित रहेंगे जो एक अजब से कसमकस में रहेंगे.

कर्क राशि (Cancer Horoscope)-

चन्द्रमा आपकी राशि में रहेंगे जिससे बढ़ेगा  आत्मविश्वास . मार्केट में हो रहे विवाद को आप अपनी स्मार्ट थिंकिंग  से जल्द ही सुलझा लेंगे. कॉचिंग या कंसलटिंग के बिजनेस, ई-बुक राईटर बिजनेस, ब्लागिंग बिजनेस और ऑनलाइन रिसर्च बिजनेसमैन की आर्थिक स्थिति में सुधार आता दिखाई दे रहा है. वासी और सुनुफा योग के बनने से वर्कस्पेस पर आपकी प्रगति होगी बॉस आपके ऊपर पूरी तरीके से मेहरबान रहेंगे, हो सकता है, आपकी सैलेरी में बढोतरी हो जाए . सोशल लेवल पर आपके कार्य बिना किसी रुकावट के चलते रहेंगे.

खिलाड़ी ट्रैक पर पसीना बहायेंगे . लव और लाइफ पार्टनर से किसी जरुरी बात के लिए सलाह-मशवरा कर सकते है. स्टूडेंट्स संगति पर ध्यान दें, अगर घर के बाहर जाने से पहले माता-पिता के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेकर ही निकले उनका आशीर्वाद आपके लिए बेहद जरूरी है, बड़ो  का कहना न मानने पर परिवार के सदस्यों का आपके प्रति व्यवहार थोड़ा गलत हो सकता है. फैमिली में किसी खास के लिए मंहगा गिफ्ट ले सकते हैं.  सेहत के मामले में शुगर लेवल को लेकर आप परेशान रहेंगे . 

सिंह राशि (Leo Horoscope)-

चन्द्रमा  12वें हाउस में रहेंगे जिससे कानूनी मामलों में समस्याएं आएगी. ट्रेवल एजेंसी बिजनेस, ऑटोमोबाइल सर्विस स्टेशन बिजनेस, फूड डिलविरी बिजनेस और कैटरिंग बिजनेस में कम्पटिशन बढ़ने से आपकी परेशानियां भी बढ़ेगी. 

Horoscope Today 05 August 2024

बिजनेसमैन अलर्ट रहें कोई अपना ही आपके साथ विश्वासघात कर सकता है .  वर्कस्पेस पर किसी  से बहस न करें, बहस कर आप अपना ही समय बर्बाद कर रहे हैं. नौकरी की तलाश में हैं तो जॉब के लिए अभी और कोशिश करनी होगी. डायजेशन की समस्या से आप परेशान रहेंगे. खान-पान का ध्यान रखें. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर कोई अपना ही आपके भरोसे को तोड़गा, जो आपके लिए किसी सदमे से कम नहीं होगा.

जो  युवा दुपहिया वाहन चलाते हैं, उन्हें पूरे कागज के साथ ही बाहर जाना है अन्यथा आप आर्थिक दंड के भागीदार हो सकते हैं. आपकी अपनी प्रेमिका के साथ किसी मुद्दों  को लेकर चिंता हो सकती है. पिता को  अधिक क्रोध आएगा और परिवार वालो  से कहा-सुनी भी हो सकती है ऐसी स्थिति में उनको धैर्य से समझाने का प्रयास करें .  फॅमिली  में शांत रहे  वरना आप किसी बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं.
स्टूडेंट्स अपने करियर को लेकर कुछ परेशान हो सकते हैं.

कन्या राशि (Virgo Horoscope)-

चन्द्रमा 11वें  हाउस में रहेंगे जिससे बड़े भाई से खुशखबरी मिलेगी. वासी  और सुनफा योग के बनने से ऑनलाइन और ऑफलाइन बिजसस में आपके हाथ अच्छा-खासा प्रॉफिट हाथ लगेगा. बिजनेसमैन के लिए दिन अच्छा है, कस्टमर कि आवाजाही लगी रहेगी ऐसी स्थिति में कूल  रहते हुए कस्टमर कि डिमांड का पूरा करना होगा. वर्कप्लेस  पर दिक्कत को दूर करते हुए आप अपने वर्क को कम्पलिट करेंगे.  नौकरी करने वालों को शारीरिक श्रम की बजाय मानसिक श्रम करना होगा, काम को कैसे सरलता पूर्वक किया जाए इस बात पर आपका  ध्यान रहेगा.

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर सबका सोचना सबका भला करना आपके जीवन का नियम बन जाएगा. आपको असफलता से हार नहीं माननी है, बल्कि आपको पुनः प्रयास करने है संभावना है कि इस बार आपको सफलता जरूर मिलेगी. हल्का फिवर हो सकता है. सेहत को लेकर अर्लट रहें.  स्टूडेंट्स एग्जाम को लेकर किए गए अथक प्रयासों से सफलता मिलेगी .  फैमिली की खुशी हेतु आप कोई नया गॅजेट्स या अन्य आरामदायक चीजों को खरीदेंगे. लव और लाइफ पार्टनर के साथ आप हसीन पल गुजारेंगे, हुए कुछ पुरानी यादों का संजोयेंगे . 

तुला राशि (Libra Horoscope)-

चन्द्रना 10वें  हाउस में रहेंगे जिससे राजनितिक उन्नति होगी. वासी और सुनफा योग के बनने से आप अपने पारिवारिक बिजनस को आगे बढ़ाने के प्रयास में सफल होंगे, साथ ही आपको अपनों का साथ भी मिलेगा. बिजनेस के सिलसिले में नई कंपनी से संपर्क बनाना होगा जिससे की आपको आर्थिक लाभ मिल सके.वर्कस्पेस पर बड़ी पोस्ट मिलने के चांसेज बढ़ सकते हैं. जॉब करने वालों के मन में अभी जॉब को लेकर कई सवाल उठ सकते हैं, जो उनके मन और कार्य दोनों की ही स्थिति को डगमगा सकता है.

समय को देखते हुए कुटुम्ब से साथ सहयोग मिलेगा तथा संपत्ति के बंटवारे को लेकर विचार या चर्चा भी हो सकती है रीठ की हड्डी में दर्द की समस्या से आप परेशान रहेंगे .  जो स्वभाव से गर्म और जोशीले है, उन्हें थोड़ी समझदारी से काम लेना होगा, आपका क्रोध आपके लिए बड़ी मुसीबत खड़ी कर सकता है. लव और लाइफ पार्टनर का फुल सर्पोट मिलेगा, जिससे आपके कार्य आगे से आगे बढ़ेंगे.  फल की चिंता न करते हुए सोशल लेवल पर आप अपने कर्म करते रहिए. कर्म करते रहिए नदी की तरह मंजिल अपने आप मिल जाएगी समुन्द्र की तरह. स्टूडेंट्स पढ़ाई में बिजी रह कर ही सफलता की सीढ़ी पर चढ़ पाएंगे.

वृश्चिक राशि (Scorpio Horoscope)-

चन्द्रमा 9वें हाउस में रहेगा जिससे सोशियल लाईफ अच्छी रहेगी.हार्ड और स्मार्ट वर्क के साथ-साथ आप अपने बिजनस में बेहतर रिजल्ट प्राप्त करेंगे. “यदि कड़ी मेहनत आपका हथियार है, तो सफलता आपकी गुलाम हो जाएगी. वर्कस्पेस पर दिन आपके मुताबिक गुजरेगा जिससे आप अपने कार्यों का बेहतरीन तरिके से करेंगे.  जॉब करने वालों को अपनी सोच पॉजीटिव रखनी  है सकारात्मक एप्रोच  एक सफल व्यक्ति बनाने में काफी सहायक सिद्ध होगी. सोशल लेवल पर दिन जोखिम भरा रहेगा.

पाचन की समस्या हो सकती है. जंक  फूड से दूरिया  बनाएं रखें. पारिवारिक सदस्यों के साथ वाद-विवाद करने से बचे, नहीं तो कोई बाहरी व्यक्ति इसका लाभ उठाने में पीछे नहीं रहेंगे आप मानसिक रूप से फालतू वार्तालाप व बेवजह के कार्य से बचे , कॉमेडी  मूवी और हसी मजाक दिमाग को हल्का रखेगा लव और लाइफ पार्टनर का आपको सभी कार्यों में पूर्ण सहयोग मिलेगा. स्टूडेंट्स अपने-अपने फिल्ड में अच्छा प्रदर्शन करने में सफल होंगे . 

धनु राशि (Sagittarius Horoscope)-

चन्द्रमा 8वें हाउस में रहेंगे जिससे जटिल  मामलों में समस्या आएगी. कोरियर सर्विस बिजनेस, मोबाइल फूड ट्रक बिजनेस, ब्यूटी पॉलर, सलून , वॉलपेपर और मोबाइल बिजनेस में पैसो  की बचत आपकी प्राथमिकता होनी चाहिए, पैसे कमाने  के लिए हाई वर्क करना पड़ेगा.  बिजनेसमैन को सिक्योरिटी  टाइट रखनी होगी क्योंकि आपके डाटा हैक कर सकते है.वर्कस्पेस  पर प्रमोशन के योग बनने में कुछ बाधाए आएगी. जॉब करने वालों के बॉस पुराने अनुभवों के आधार पर आपका मूल्याकन कर सकते हैं, जो आपके लिए चिंता का विषय बन सकता है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर हाथ में आए हुए मौके हाथ से निकल जाएंगे. 

हृदय संबंधी विकार हो सकता है. फैमिली में आप अपने बच्चों के लिए समय निकालें. आप निरंतर प्रयास के माध्यम से लक्ष्य के निकट पहुंचने में सफल होंगे, सफलता हासिल करने के लिए उन्हें ऐसे ही एड़ी चोटी का जोर लगाना होगा. पडोसी  के साथ पुराने मतभेद दूर करे, वर्तमान समय में पडोसियों से ताल-मेल बना कर रखना जरूरी है .  लव और लाइफ पार्टनर की कोई बात आपको बुरी लगेगी. स्टूडेंट्स अपने-अपने लक्ष्य से भटक सकते हैं.

मकर राशि (Cancer Horoscope)-

चन्द्रमा 7th  हाउस में रहेंगे जिससे साझेदारी के बिजनस से लाभ होगा. बिजनेस के साथ अन्य बिजनस को पार्ट टाइम करने की कला में आप माहिर रहेंगे.  बिजनेसमैन बडी धनराशि का निवेश सोच समझकर करें क्योंकि आपको लाभ तो होगा लेकिन इसे सही जगह खर्च करना होगा. वर्कस्पेस पर आपको नई जिम्मेदारी दी जा सकती है. जिसे आप उत्साह पूर्वक करेंगे . उत्साह आपके जीवन का पावर हाउस है. आप काम  की शुरुआत में मन में किसी तरह का भय न रखें. बेफिक्र होकर काम करे सफलता निश्चित रूप से मिलेगी.

सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर आपके कार्य लोगों के मध्य आपको फेमस कर देंगे. काम के सिलसिले में ट्रैवल किसी कारणवश कैंसिल हो सकती है. लव और लाइफ पार्टनर के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए समय निकालना थोड़ा मुश्किल रहेगा लेकिन आप उसमें सफल होंगे. फैमिली  की सुख-सुविधा के लिए आप प्रापर्टी और नया वाहन लेने की प्लानिंग बन सकती है, किसी के साथ हो रही मनमुटाव की स्थिति दूर होने लगेगी.

कुंभ राशि (Aquarius Horoscope)-

चन्द्रमा 6ठें  हाउस में रहेंगे  जिससे कर्ज से छुटकारा मिलेगा. वासी और सुनफा  योग के बनने से ओनलाइन बिजनस में फारेन के क्लाइंट से आपको अच्छा-खासा मुनाफा प्राप्त होगा. बिजनेसमैन को नौकरी के प्रति अच्छा व्यवहार रखना है, उनकी दिक्कत को ध्यानपूर्वक सुने और समाधान ढूंढे. वर्कप्लेस  पर आप अपने काम पर ध्यान देने में सफल होंगे. जॉब करने वालों को सेल कैसे  बढ़ाई जाए इस पर फोकस करना है, साथ ही आपको वोकल ट्रेनिंग भी आवश्यकता है.

जॉब करने वालों ऑफिस में दूसरों के आइडियल भी बनेंगे .  मौसमी बीमारियों से बचने के लिए आप अपने आप पर ज्यादा बोझ  न डालें. सोशल और पॉलीटिकल लेवल पर आपकी फैन फॉलोविंग में इजाफा होगा. लव और लाइफ पार्टनर के साथ स्नेह पूर्वक दिन बिताएंगे. फैमली को समय दीजिए और छोटे भाई बहन से बात कर उनकी समस्या जानने का प्रयास कर फैमिली में किसी खास के साथ शॉपिंग करने जा सकते है. आप भविष्य की चिंता में वर्तमान को खराब न करें अभी जो  आपके आगे है उसका आनंद ले और काम को पूरी शिदत के साथ करें .  स्टूडेंट्स से ही कुछ नया सीखेंगे  जो उनके लिए भविष्य में महत्त्वपूर्ण पार्ट बनकर उभरेगा.

मीन राशि (Pisces Horoscope)-

चन्द्रमा 5वें  हाउस में रहेंगे जिससे होगा आकस्मिक धनलाभ . डिजाइनर कपड़ो के बिजनस की ग्रोथ में इजाफा होगा, आप ऑन लाइन के साथ-साथ ऑफलाइन भी अच्छे धन कमाएंगे. बिजनेसमैन को सोच  समझकर उधारी पर माल बेचना होगा, क्योंकि उधार वापस मिलेगा इसमें संदेह है. विराधियों को आपकी कोई बात खटक सकती है आपको अलर्ट रहने की सलाह दी जाती है. सामाजिक और राजनीतिक स्तर पर प्रिंट मीडिया में आप छाए रहेंगे .  एसीडिटी की समस्या हो सकती है. तली भुनी  और स्पाइसी फूड से बचे .  लव और लाइफ पार्टनर से बात करते समय आपको समय का ध्यान ही नहीं रहेगा.

फैमिली मेम्बर बिना कछ कहे  ही आपको अच्छे से समझेंगे  और उनसे आपको कुछ सिखने का मिलेगा. जरूरी नहीं कि सारे सबक किताबों से ही सीखे जाएं कुछ सबक जिंदगी और रिश्ते भी सीखा जाते है.”
आपको अपने अंतर्मन की ऊर्जा को जगाने का काम करना होगा अंतर्मन की इच्छा जाग्रतः होने  पर ही आप कुछ काम कर सकेंगे. स्टूडेंट्स अपने अपने फिल्ड में बेहतर परिणाम प्राप्त करेंगे.

Horoscope Today 05 August 2024

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments