Increasing Rate Of Chana Bhature
पंजाब के संगरूर में एक व्यक्ति ने छोले भटूरे की प्लेट के रेट बढ़ने पर DC को शिकायत कर डाली। व्यक्ति का आरोप है कि पहले प्लेट 20 रुपए की थी। रेहड़ी संचालक ने प्लेट का रेट 10 रुपए बढ़ाकर 30 कर दिया। अब उसने रेट 40 रुपए रखा है। व्यक्ति ने ओवरचार्जिंग का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।
बिंदर सिंह ने बताया कि 16 अप्रैल को वह काम पर गया हुआ था। गर्मी के कारण उसकी दाल खराब हो गई। इसलिए वह संगरूर के कोला पार्क के पीछे स्थित छोले भटूरे की दुकान पर गया। भटूरे खाने के बाद रेहड़ी वाले ने उससे 40 रुपए मांगे। जबकि पहले उसने यहां छोटू भटूरे खाए हुए थे। उस दौरान उसने 30 रुपए दिए थे। इससे पहले प्लेट का रेट 20 रुपए था।
व्यक्ति ने कहा कि दुकानदार मनमाने ढंग से दाम बढ़ाए जा रहा है। यह गरीबों की जेब पर डाका है। जब वह भटूरे की प्लेट खाने गया था तो उसकी जेब में सिर्फ 50 रुपए ही थे।
SDM चरणजोत सिंह वालिया ने कहा कि व्यक्ति ने भटूरे वाले दुकानदार के खिलाफ DC को शिकायत दी थी। वह DC साहब से मार्क होकर उनके पास पहुंची है। व्यक्ति ने आरोप लगाया कि भटूरे वाले ने पैसे ज्यादा लिए हैं। वह जांच कर रहे हैं।
READ ALSO : शंभू बॉर्डर खोलने का मामला पहुंचा हाईकोर्ट
शिकायत छोटी हो या बड़ी हो, हर कोई सरकार से उम्मीद लेकर शिकायत लेकर आता है। यह यूनीक शिकायत है। हम कोशिश करेंगे, इसका हल निकल जाए। व्यक्ति यही उम्मीद लेकर प्रशासन तक आया है कि उसकी सुनवाई होगी।
Increasing Rate Of Chana Bhature