ndia vs Australia
नई दिल्ली. भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच टी20 सीरीज की शुरुआत आज 23 नवंबर से हो रही है. पहला मैच विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमें इसके लिए तैयार है. ऑस्ट्रेलिया ने हाल में भारत को वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में हरा दिया था. ऐसे में भारतीय टीम पर सबसे ज्यादा प्रेशर रहेगा. हालांकि, इस टीम में रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा जैसे शानदार खिलाड़ी हैं जो मैच जिताने की क्षमता रखते हैं.
रिंकू सिंह (Rinku Singh) के रूप में भारत को एक बेहतरीन फिनिशर मिलता हुआ दिखाई दे रहा है जो मिडिल ऑर्डर में आकर मैच को फिनिश करने की कला को अच्छी तरह जानता है. मौजूदा समय में रिंकू 200 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग कर रहे हैं. फिलहाल टी20 सीरीज की शुरुआत से पहले हम उनकी पिछली 5 टी20 पारियों पर नजर डालेंगे और देखेंगे कि पिछले कुछ समय में उनका परफॉर्मेंस कैसा रहा है.
READ ALSO :कश्मीर में सेना ने लिया 4 शहीदों का बदला, राजौरी मुठभेड़ में मारे गए 2 आतंकी
पिछले 5 टी20 मैचों की बात करें, तो उन्होंने सभी मुकाबले सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेले. आखिरी टी20 मैच रिंकू ने पंजाब के खिलाफ मोहाली में खेला था. जिसमें उन्होंने नाबाद 77 रन बनाए थे. रिंकू ने पंजाब के खिलाफ अपने आखिरी टी20 मुकाबले में कुल 6 छक्के और 4 चौके मारे थे. वही पंजाब से पहले उन्होंने टी20 मैच गुजरात, मध्यप्रदेश, कर्नाटक और त्रिपुरा के खिलाफ खेला था. इसमें उन्होंने क्रमश: 3, 15, 31 और 50 रन बनाए थे.
आईपीएल में जड़े थे लगातार 5 छक्के
रिंकू सिंह ने आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के खिलाफ पांच गेंद में पांच छक्के जड़कर सुर्खियां बटोरी थीं. बस तभी से वो काफी चर्चा में रहते हैं. बता दें कि इस मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को पांच गेंद में 28 रन की जरूरत थी और रिंकू ने लगातार पांच छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी थी.
ndia vs Australia