Wednesday, September 18, 2024
Google search engine
HomeUncategorizediPhone के बैटरी सेल्स होंगे मेड इन इंडिया, Apple घटाएगी चीन में...

iPhone के बैटरी सेल्स होंगे मेड इन इंडिया, Apple घटाएगी चीन में प्रोडक्शन

Japanese electronics parts manufacturer

दुनिया भर में बड़ी संख्या में बिकने वाले iPhones के लिए भारत में लिथियम आयन बैटरी सेल्स की मैन्युफैक्चरिंग की जाएगी। अमेरिकी डिवाइसेज Apple ने लगभग छह वर्ष पहले देश में आईफोन का प्रोडक्शन शुरू किया था। जापान की इलेक्ट्रॉनिक्स पार्ट्स मैन्युफैक्चरर TDK Corp ये बैटरी सेल्स बनाएगी। 

एपल की योजना चीन में अपनी मैन्युफैक्चरिंग को घटाने की है। कंपनी के लिए भारत ग्रोथ का अगला बड़ा जरिया बन सकता है। इसके पास देश में 14 सप्लायर्स हैं। स्टेट मिनिस्टर फॉर इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी Rajeev Chandrasekhar ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बताया है कि हरियाणा में TDK एक मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी। इससे हजारों रोजगार मिलेंगे। Reuters की रिपोर्ट में बताया गया है कि इस यूनिट में बनने वाले सेल्स की सप्लाई एपल की लिथियम आयन बैटरी की असेंबलिंग करने वाली Sunwoda Electronics को की जाएगी। इस बारे में Reuters की ओर से एपल और TDK Corp को टिप्पणी के लिए भेजे गए निवेदन का उत्तर नहीं मिला है। 

हाल ही में एपल की सप्लायर Foxconn ने बताया था कि उसका अगले वर्ष तक देश में अपना इनवेस्टमेंट और वर्कफोर्स दोगुना करने का टारगेट है। ताइवान की फॉक्सकॉन ने देश में आईफोन का प्रोडक्शन बढ़ाने की योजना बनाई है। इसने अपनी फैक्टरी में वर्कर्स को ट्रेनिंग देने के लिए चाइनीज इंजीनियर्स को भी भेजा था। एपल को सितंबर में लॉन्च की गई iPhone 15 के लिए मजबूत डिमांड मिल रही है। इस सीरीज में शामिल iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को कस्टमर्स अधिक पसंद कर रहे हैं। कैमरा और स्टोरेज अपग्रेड करने की वजह से कंपनी के इन दोनों मॉडल्स के प्राइसेज बढ़ाए थे। 

READ ALSO:Pritika Auto: दो दिन में 20% कमाई, इस ऑटो कंपोनेंट कंपनी के शेयर पकड़ेंगे रॉकेट की स्पीड!

पिछले वर्ष चीन में कोरोना की वजह से लगाए गए लॉकडाउन से फॉक्सकॉन के प्रोडक्शन पर बड़ा असर पड़ा था। इसकी तमिलनाडु में आईफोन की फैक्टरी में लगभग 40,000 वर्कर्स हैं। हाल ही में कंपनी ने इस फैक्टरी में प्रोडक्शन में सुधार के लिए चाइनीज इंजीनियर्स को बुलाया था। चीन में फॉक्सकॉन की फैक्टरी में एफिशिएंसी का लेवल अधिक है। देश में आईफोन के प्रोडक्शन में फॉक्सकॉन का मुकाबला Tata Group से होगा। ऑटोमोबाइल से लेकर सॉफ्टवेयर तक का बिजनेस करने वाले टाटा ग्रुप ने हाल ही में Wistron की देश में यूनिट को खरीदने की डील की थी। 

Japanese electronics parts manufacturer

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments