Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeSPORTकोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा मेगा फाइनल

कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा मेगा फाइनल

IPL Final KKR vs SRH

 इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के सीजन के विजेता का इंतजार अब से कुछ देर में खत्म होने वाला है. कोलकाता नाइटराइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम के बीच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में यह मेगा फाइनल खेला जाना है. अंक तालिका में दोनों टीमें नंबर एक और दो पर रही थी. कोलकाता ने दो बार जबकि हैदराबाद ने एक बार आईपीएल ट्रॉफी जीती है. नजर केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर और एसआरएच के पैट कमिंस पर रहने वाली है.

आईपीएल की दो टॉप टीमों ने इस बार के फाइनल में जगह बनाई है. क्वालिफायर में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को कोलकाता ने हराकर फाइनल का टिकट पक्का किया था. हैदराबाद ने एलिमिनेटर 2 में राजस्थान रॉयल्स को मात देकर फाइनल में जगह बनाई. अब तक दोनों ही टीम का सफर शानदार रहा है. श्रेयस अय्यर और पैट कमिंस ने कप्तान के तौर पर अहम मौके पर टीम के लिए उपयोगी योगदान दिया है.

हेड टु हेड
कोलकाता और हैदराबाद के आईपीएल में खेले गए मुकाबलों की बात करें तो यहां टक्कर एकतरफा ही रही है. अब तक दोनों टीमों ने आपस में 26 मैच खेले हैं. 17 बार कोलकाता की टीम को जीत मिली है जबकि 9 बार हैदराबाद ने जीत दर्ज की है. इस सीजन की बात करें तो लीग मुकाबले में कोलकाता ने पहला मैच इसी टीम के साथ खेला था और 4 रन से जीत हासिल की थी.

केकेआर की संभावित प्लेइंग XI: सुनील नारायण, रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित XI: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.

READ ALSO : मेरी शादी ठेठ पंजाबी परिवार में हुई, PM सोच रहे हैं देश की महिलाएं बेवकूफ

IPL Final KKR vs SRH

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments