Jammu Kashmir Kupwara Encounter
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में बुधवार सुबह सेना-आतंकियों के बीच गोलीबारी में जवान शहीद हो गया है। एनकाउंटर में एक आतंकी भी ढेर हुआ है। सेना ने बताया कि कुपवाड़ा जिले के कोवुत में मंगलवार को 2-3 आतंकियों के मूवमेंट की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इसी दौरान आतंकियों ने आतंकियों ने सेना पर फायरिंग और एनकाउंटर शुरू हुआ। मुठभेड़ में आर्मी का एक नॉन कमीशंड अधिकारी घायल हुआ, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। शहीद हुए इस जवान की पहचान अभी नहीं बताई गई है।
कुपवाड़ा के कोवुत में अभी-भी सेना और आतंकियों के बीच रुक-रुककर गोलीबारी हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घुसपैठ की कोशिश कर रहे इन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने कल ही घेर लिया था।
जम्मू-कश्मीर में 24 घंटे में यह दूसरा एनकाउंटर है। पुंछ में LOC के पास बट्टाल सेक्टर में मंगलवार सुबह करीब 3 बजे एनकाउंटर में लांस नायक सुभाष कुमार घायल हुए। उन्होंने भी अस्पताल इलाज के दौरान दम तोड़ दिया था।
जम्मू कश्मीर में 18 जुलाई को केरन सेक्टर में मारे गए आतंकियों के पास से स्टेयर AUG असॉल्ट राइफल मिली है। यह एक ऑस्ट्रियाई राइफल है। इसके चैंबर में 5.56×45 मिमी का कारतूस इस्तेमाल किया जाता है। इस राइफल को 1960 के दशक में स्टेयर-डेमलर-पुच द्वारा डिजाइन किया गया था। अब इसे स्टेयर आर्म्स जीएमबीएच एंड कंपनी केजी द्वारा बनाया जा रहा है।
इस राइफल को दुनिया के चुनिंदा खतरनाक राइफलों में शुमार किया जाता है। इसे दुनिया के काफी देशों में सेना और पुलिस इस्तेमाल कर रहे हैं।
Jammu Kashmir Kupwara Encounter