Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Thursday, November 21, 2024
HomeBREAKING NEWSदमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दिया इस्तीफा

दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने दिया इस्तीफा

Jathedar Giani Harpreet Singh

तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने यह इस्तीफा एसजीपीसी को भेजा है और इसे स्वीकार करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि अकाली लीडर विरसा सिंह वल्टोहा निजता की सारी हदें पार कर रहे हैं। उन्हें धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विरसा सिंह वल्टोहा का साथ शिरोमणि अकाली दल की सोशल मीडिया टीम दे रही है।

उन्होंने बेहद भावुक होकर कहा कि वह विरसा सिंह वल्टोहा से डरते नहीं है, लेकिन शिरोमणि अकाली दल की ओर से उसका साथ देना बेहद दुखी कर रहा है, इसीलिए वह इस्तीफा दे रहे हैं। क्योंकि वह सिर्फ जत्थेदार ही नहीं बल्कि बेटियों के पिता भी हैं।

अकाली दल के विरसा सिंह वल्टोहा ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया के जरिए आरोप लगाया था कि जत्थेदार आरएसएस और बीजेपी के दबाव में काम करते हैं। जिसके बाद श्री अकाल तख्त साहिब की ओर से उन्हें 15 अक्तूबर को पेश होने के लिए सबूतों सहित बुलाया था।

कल जब विरसा सिंह वल्टोहा पेश हुए तो उन्होंने अपना स्पष्टीकरण दिया वहीं श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के खिलाफ सबूतों की एक पेनड्राइव भी सौंपी। जिसक बाद श्री अकाल तख्त साहिब के पांचो सिंह साहिबानों ने बैठक की और फैसला किया कि विरसा सिहं वल्टोहा को अकाली दल से 10 साल के लिए निष्कासित किया जाए।

श्री अकाल तख्त साहिब के आदेशों के बाद विरसा सिंह वल्टोहा ने अकाली दल की ओर से निष्कासित किए जाने से पहले ही अकाली दल को त्याग दिया और इस्तीफा दे दिया। जिसके बाद आज अकाली दल ने भी उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया।स्पष्टीकरण जनतक करने को कहा था।

Read Also : अमित शाह की नेतृत्व में हरियाणा में कल होगी BJP विधायक दल की मीटिंग

विरसा सिंह वल्टोहा ने त्याग पत्र देने के साथ ही सोशल मीडिया पर आकर श्री अकाल तख्त से गुजारिश की थी कि उनके स्पष्टीकरण और पेन ड्राइव को जन तक किया जाए और अगर नहीं किया गया तो वह खुद ही इसे लोगों के सामने रखेंगे।

जिसके बाद जैसे ही अकाली दल की ओर से निष्कासन की खबर आयी तो विरसा सिंह वल्टोहा ने अपना स्पष्टीकरण भी सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके साथ ही उन्होंने यह भी ऐतराज जताया कि कल की पांच सिंह साहिबानों की बैठक में जिनके खिलाफ सबूत दिए उन्हें बिठाना कहां तक सही था।

Jathedar Giani Harpreet Singh

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments