Sunday, October 6, 2024
Google search engine
Sunday, October 6, 2024
HomeEntertainmentफ़िल्म Emergency पर कैंची चलवाने के लिए कंगना रनौत हुईं तैयार

फ़िल्म Emergency पर कैंची चलवाने के लिए कंगना रनौत हुईं तैयार

Kangana Ranaut Agrees To Make Cut Scenes Emergency

कंगना रनौत की मच अवेटेड फिल्म ‘इमरजेंसी’ का रिलीज के लिए अब रास्ता साफ हो गया है। सोमवार को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड ने बॉम्बे हाई कोर्ट को जानकारी दी कि कंगना इस फिल्म में जरूरी कट्स के लिए राजी हो गई हैं। इसी के बाद फिल्म की रिलीज की राह साफ हो गई है।

बॉम्बे हाई कोर्ट में सुनवाई के दौरान जस्टिस बीपी कोलाबावाला और जस्टिस फिरदोश पूनीवाला की पीठ ने जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज द्वारा दायर याचिका की सुनवाई की। इस याचिका में CBFC से अनुरोध किया गया था कि कंगना की फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट दे दिया जाए जारी किया जाए। इस फिल्म में कंगना पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूमिका में नजर आएंगी और इसे लेकर फैंस काफी एक्साइटिड हैं।

हालांकि इस फिल्म की रिलीज को लेकर कई विवाद खड़े हुए थे। पहले इसे 6 सितंबर को रिलीज किया जाना था, लेकिन सेंसर बोर्ड के साथ चल रही जद्दोजहद ने इसे रोक दिया। कंगना ने आरोप लगाया था कि CBFC ने राजनीतिक कारणों की वजह से फिल्म की रिलीज में देरी की है। इसके अलावा कुछ सिख संगठनों ने फिल्म पर ऐतिहासिक तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगाया था।

सुनवाई के दौरान कंगना के पक्ष वाले वकील शरण जगतियानी ने बताया कि कंगना ने उन बदलावों पर सहमति जताई है जो CBFC ने सुझाए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में कंगना और CBFC के बीच सहमति बनी है, लेकिन फिलहाल सीन्स को कट करने के लिए ऑफिशियल तौर पर सहमति की जरूरत है।

सीबीएफसी के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने अदालत को बताया कि जो कट्स लगाने के लिए कहा गया है, वो एक मिनट से कम के होंगे और फिल्म की कुल लंबाई पर कोई ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। इसके बावजूद अदालत ने मामले को 3 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया और दोनों पक्षों से सही फैसला लेने को कहा।

Read Also : पंजाब के लोगों को मिलने जा रही है बैंक में ये खास सुविधा, UPI के साथ आसान होगा पैसों का लेन-देन

जी एंटरटेनमेंट ने अपनी याचिका में ये भी दावा किया कि CBFC ने पहले ही फिल्म के लिए प्रमाण पत्र तैयार कर लिया है, लेकिन इसे अभी तक जारी नहीं किया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजनीतिक कारणों और हरियाणा में होने वाले चुनावों के चलते प्रमाण पत्र को रोका गया है। अदालत ने इस पर हैरानी जताई कि सत्ताधारी दल कंगना के खिलाफ क्यों कदम उठाएगा, जबकि वो खुद भाजपा सांसद हैं।

कुल मिलाकर, ‘इमरजेंसी’ की रिलीज से पहले काफी विवाद और कानूनी जद्दोजहद देखने को मिल रही है, वहीं फैंस कंगना की फिल्म को देखने के लिए दर्शकों का इंतजार कर रहे हैं।

Kangana Ranaut Agrees To Make Cut Scenes Emergency

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments