Kangana Ranaut Slapped
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर को अभी बहाल नहीं किया गया है. हालांकि, महिला जवान का तबादला चंडीगढ़ एयरपोर्ट से बैंगलुरू कर दिया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. फिलहाल कुलविंदर कौर सस्पेंशन पर चल रही हैं और उनके खिलाफ जांच जारी है.
सूत्रों ने बताया कि कंगना रनौत थप्पड़बाजी कांड के बाद सीआईएसएफ की महिला जवान कुलविंदर कौर का तबादला बेंगलुरू कर दिया गया था. सूत्रों की मानें तो इस पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी बनाई गई थी, जिसने अपनी जांच रिपोर्ट उच्चधाकारियों को सौंप दी है. हालांकि, कोई भी अधिकारी इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं. सूत्रों से पता चला है कि मामले के बाद कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया था. लेकिन अब तक उन्हें बहाल नहीं किया गया है.
Read Also ; कौन हैं नारायण साकार हरि जिनके सत्संग में मची भगदड़ में अब तक 122 लोगों हुई है मौत
7 जून 2024 को यह घटना पेश आई थी. हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले से सांसद कंगना रनौत दिल्ली जा रही थी. इस दौरान चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर महिला सुरक्षा कर्मी कुलविंदर कौर ने उन्हें थप्पड़ मार दिया था. कंगना रनौत के किसान आंदोलन को लेकर दिए गए बयान से कुलविंदर कौर नाराज थी. इसी के चलते कंगना से बदसलूकी की गई थी. मामले की कुछ वीडियो भी सामने आई थी. लेकिन थप्पड़ मारने का कोई वीडियो सामने नहीं आया था.
Kangana Ranaut Slapped