Kannada Movie Avatara Purusha 2
साउथ सिनेमा 5 अप्रैल को भी कई शैली (genre) की फिल्में लेकर आया है. पहले जानते हैं किस भाषा में कौन-सी फिल्म रिलीज हुई है. तेलुगु में 5 बड़ी फिल्में आई हैं. ये हैं, कॉमेडी क्राइम-भरतनाट्यम ,एक्शन और रोमांटिक ड्रामा- ओह! (Oh!), एक्शन और कॉमेडी-द फैमिली स्टार, साइकोलॉजिकल और सस्पेंस-बहुमुखम-गुड, बैड एंड द एक्टरके अलावा एडवेंचर और थ्रिलर-मंजुम्मेल बॉयज़
तमिल में भी 7 बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. ये हैं, एनिमेशन और फैंटेसी-डबल टकर , ड्रामा-आलक़लम , क्राइम और थ्रिलर-वल्लवन वागुथथाडा, ड्रामा-ओरु थावरु सीधल (Oru , क्राइम और थ्रिलर-व्हाइट रोज़ और साइंस और फिक्शन- इराविन कंगल .
कन्नड़ सिनेमा भी 5 बड़ी फिल्में लेकर आया है. एक्शन और ड्रामा- भरजारी गांडू फैंटेसी और थ्रिलर-अवतार पुरुष-2, कॉमेडी और ड्रामा-मैरीगोल्ड (Marigold), क्राइम और ड्रामा-द डार्क वेब (The Dark Web) के अलावा ड्रामा और थ्रिलर-मैटिनी (Matinee). मलयालम सिनेमा इस बार 3 प्रमुख फिल्में लेकर आया है. एक्शन और ड्रामा-बादल: द मेनिफेस्टो (Badal The Manifesto), हॉरर और थ्रिलर-एल (L) और ड्रामा-चप्पाकुथु
कन्नड़ फिल्म अवतार पुरुष-2 काफी चर्चा में है. करीब 2 घंटे 4 मिनट की ये फिल्म एक्शन- फैंटेसी और थ्रिलर है. फिल्म का निर्देशन सिम्पल सुनी ने किया है. निर्माता पुष्कर मल्लिकार्जुनैया हैं. इस सीक्वल में शरण, साईकुमार, आशिका रंगनाथ, सुधारानी, साधु कोकिला और हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार आशुतोष राणा प्रमुख भूमिका में है.
अगर पहले फिल्म की कहानी पर बात करें तो यह काले जादू पर आधारित है. फिल्म को हल्के-फुल्के अंदाज में बनाया गया है, ताकि दर्शक बोरियत महसूस न करें. कॉमेडी-ड्रामा के तौर पर प्रस्तुत ‘अवतार पुरुष 2’ पहले 22 मार्च को रिलीज़ होनी थी, मगर किन्हीं कारणों से तारीख 5 अप्रैल करनी पड़ी.
‘अवतार पुरुष 2’ एक मौलिक कहानी बताई गई है. यह अलग बात है कि ये पार्ट-1 के कुछ पहलुओं को जोड़कर रखती है. हालांकि कहानी में कई दिलचस्प मोड़ हैं. इस सीक्वेल का पहला पार्ट-अस्तादिगबंदनमदलकम नाम से 6 मई, 2022 को रिलीज हुआ था
फैंटेसी और ड्रामा शैली में दुनियाभर में धूम मचाने वाली हॉलीवुड की फिल्म सीरिज हैरी पॉटर के बाद उसकी देखादेखी कई फिल्में आईं. बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक सबने हैरी पॉटर की तर्ज परप फैंटेसी ड्रामा रचा. इस प्रयास में कुछ सफल हुए, तो कुछ नाकाम.
READ ALSO : AI की खूबियों से लैस, Moto ने उतारा 50MP सेल्फी कैमरे वाला जबरदस्त फोन
आदिपुरुष-2 इसी परंपरा को आगे बढ़ाती है. हालांकि इसमें देसी तड़का मारा गया है. जैसा कि टेलिविजन के शुरुआती दौर में घर-घर लोकप्रिय हुए सीरियल ‘रामायण’ के पात्र हाथों को हिलाकर या फूंक मारकर अस्त्र-शस्त्र चलाते थे, यह ट्रिक आज भी हिंदी सिनेमा में अपनाई जाती रही है. जादू-टोना पद्धति में भी सदियों से यही प्रयोग दिखाया जाता रहा है. आदिपुरुष-2 में भी यही देखने को मिला.
फैंटेसी और हॉरर फिल्मों में बैकग्राउंड म्यूजिक का बड़ा प्रभाव होता है. अगर ‘पुष्कर फिल्म्स’ और ‘मोहन फिल्म्स’ के बैनर तले बनी इस फिल्म की बात करें, तो अर्जन जन्य की मेहनत नजर आती है. म्यूजिक दर्शकों को बांधे रखता है. लेकिन म्यूजिक में कुछ नयापन नहीं है.
Kannada Movie Avatara Purusha 2