Karnal News
हरियाणा में करनाल के सालवन गांव में पुलिस में नौकरी के नाम पर साढ़े 33 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से आरोपी को पेमेंट दी। पेमेंट लेने के बाद आरोपियों ने कॉल उठाना ही बंद कर दिया।
पीड़ित आरोपियों से भी मिला और पैसे मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके बाद उसने असंध पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने जांच करने के चार महीने बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।गांव सालवन निवासी जसबीर सिंह अपने बीटेक बेटे अरुण कुमार के लिए नौकरी की तलाश कर रहा था। उसे गांव के कुलदीप नामक व्यक्ति ने लड़के को पुलिस में नौकरी लगवाने की बात कही और गन्नौर निवासी रामपाल और रवि से मिलवाया। रामपाल व रवि ने कुछ राजनीतिक लोगों के साथ फोटो दिखाई और बताया कि मेरी जान पहचान बहुत है।
बेटे की नौकरी लगवा सकता हूं, लेकिन इसके लिए मोटी रकम लगेगी। पीड़ित ने बताया कि वह उसकी बातों में आ गया। 13 जुलाई 2021 को आरोपी सालवन गांव में आए और 13 हजार नकद व 1.87 हजार रुपए गूगल पे के माध्यम से ले गए। कभी मुनक पूल के पास आकर पैसे ले जाते, तो कभी पैसे यमुनानगर में मंगवाते। 18 सितंबर 2023 तक 33.50 लाख रुपए आरोपी ले चुके थे।
READ ALSO :” हमारे किसानों के ऊपर सीधी गोलियां दागी ” किसानों का हरियाणा पुलिस के ऊपर आरोप
असंध थाना के जांच अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जसबीर सिंह की शिकायत मिली है। जिसमें उसने 33.50 लाख की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। शिकायत के आधार पर गन्नौर निवासी रामपाल, रवि पुत्र हवा सिंह व सालवन निवासी कुलदीप के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Karnal News