Sunday, October 13, 2024
Google search engine
Sunday, October 13, 2024
HomeUncategorizedKatrina Kaif नहीं करना चाहती थी Vicky Kaushal संग शादी, इस हरकत...

Katrina Kaif नहीं करना चाहती थी Vicky Kaushal संग शादी, इस हरकत से चिढ़ गई थीं एक्ट्रेस

Katrina Kaif Vicky Kaushal

Katrina Kaif Vicky Kaushal: बॉलीवुड के पॉपुलर कपल कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखना पसंद करते हैं। इस जोड़ी की सबसे बड़ी खास बात ये है कि ये दोनों पब्लिसिटी के लिए कभी भी कोई फालतू ड्रामा या कंट्रोवर्सी का सहारा नहीं लेते। इनकी सिम्पलिसिटी ही फैंस को भा जाती है। ऐसे में विक्की और कैट की जोड़ी फैंस की पसंदीदा जोड़ी बनी हुई है। जब इनकी शादी की खबर सामने आई थी तो सभी लोग खुशी से झूम उठे थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये शादी आखिर समय पर कैंसिल होते-होते रह गई।

कैटरीना ने शादी से पहले दी धमकी

अब काफी समय बाद कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, शादी से पहले एक बार तो एक्ट्रेस को इतना गुस्सा आ गया था कि उन्होंने विक्की को धमकी दे डाली थी। एक्ट्रेस ने गुस्से में कहा था कि एक काम करो शादी मत करो। लेकिन ऐसा क्या हुआ था कि कैटरीना कैफ इतने गुस्से में आ गई थीं अब इस बात का खुलासा खुद विक्की कौशल ने किया है।

READ ALSO:मुख्यमंत्री द्वारा सुल्तानपुर लोधी में होमगार्ड के जवान जसपाल सिंह की मौत पर दुख व्यक्त

एक्ट्रेस गुस्से में कर देतीं शादी कैंसिल

विक्की ने अब एक इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने अपनी शादी से पहले फिल्म की आधी शूटिंग कर ली है और फिर मैंने अपनी शादी के लिए ऑफ लिया था। शादी के ठीक बाद दो दिन के अंदर ही वे मुझे सेट पर बुला रहे थे। तो फिर मुझे धमकी मिल गई थी कि तुम्हें दो दिन बाद सेट पर ही जाना है तो शादी रहने ही दो। फिर मैंने कहा ‘नहीं’ और मैं पांच दिनों के बाद फिल्म के सेट पर गया था।’

विक्की ने की पत्नी की तारीफ

एक्टर ने आगे कहा, ‘शादी सच में खूबसूरत रही है और अपने लिए एक साथी ढूंढना वाकई में एक आशीर्वाद है। जहां आपको असल में ऐसा महसूस होगा जैसे आप घर वापस आ गए हैं। यह एक सुकून वाला एहसास है। यह बहुत अच्छा एहसास है, वो एक प्यारी इंसान हैं। उसके साथ रहना और लाइफ को एक्स्प्लोर करना मज़ेदार है। मैं उसके साथ बहुत ट्रेवल कर रहा हूं, ऐसा कुछ जिसका मैंने पहले इतना अनुभव नहीं किया था।’

Katrina Kaif Vicky Kaushal

——-

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments