Kejriwal In Tihar Jail
पंजाब CM भगवंत मान ने सोमवार को दिल्ली शराब नीति केस में तिहाड़ जेल में बंद आप सुप्रीमो और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से जेल में मुलाकात की। उनके साथ राज्यसभा सांसद संदीप पाठक भी थे। यह मुलाकात करीब आधे घंटे तक चली। मुलाकात से पहले ही तिहाड़ में पुलिस ने कड़े सुरक्षा इंतजाम कर लिए थे।
मुलाकात के बाद मान ने मीडिया से बोले- अरविंद केजरीवाल को ऐसे ट्रीट किया जा रहा था कि मानो वे देश के बहुत बड़े आतंकवादी हों। उन्हें क्रिमिनल जैसी सुविधाएं भी नहीं मिल रही हैं।
cm मान ने मुलाकात करने बाद मीडिया से बात करते हुए कहा जब चिदंबरम तिहाड़ जेल में बंद थे, तो कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी उनसे मिलने के लिए जेल जाती थीं। इस दौरान दोनों की मुलाकात एक कमरे में करवाई जाती थी।
जबकि आज उनकी केजरीवाल से मुलाकात कुछ अलग तरीके से हुई। कमरे में एक शीशा लगा था, शीशा इतना गंदा था कि केजरीवाल का चेहरा भी साफ नहीं दिख रहा था फोन पर एक दूसरे से बात हुई।
आने वाले चार जून को लोग इसका सबक सिखाएंगे।
केजरीवाल ने अपना हाल बताने की जगह पूछा कि पंजाब का क्या हाल है।
वहां पर स्कूल और मोहल्ला क्लीनिक की क्या हालत है। मंडियों में किसानों का गेहूं उठाया जा रहा है या नहीं। इसे लेकर भीर सवाल उन्होंने किया।
READ ALSO : सलमान खान के घर पर फायरिंग करने वाला युवक हरियाणा का रहने वाला , जानिए कैसे आया लॉरेंस गैंग के संपर्क में?
मैंने उन्हें बताया कि असम में चुनाव प्रचार करके आया हूं। कल गुजरात जा रहा हूं।
इसके बाद दिल्ली में चुनाव प्रचार करूंगा। उन्होंने कहा है कि जहां भी इंडिया गठबंधन वाले कहते है वहां पर आप जाएंगे।
Kejriwal In Tihar Jail