Kulhad Pizza Couple Security
पंजाब में जालंधर का मशहूर कुल्हड़ पिज्जा कपल यूट्यूबर जोड़े को जालंधर कमिश्नरेट पुलिस द्वारा सुरक्षा मुहैया करवा दी गई है। हाईकोर्ट के आदेशों पर जालंधर सिटी पुलिस द्वारा कपल की सुरक्षा में दो सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कपल ने निहंग से मिली धमकी के बाद पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की थी।
बता दें कि, बाबा बुड्ढा ग्रुप के निहंगों ने कुल्हड़ पिज्जा शॉप पर जमकर हंगामा किया था। कुल्हड़ पिज्जा दंपती सहज अरोड़ा और गुरप्रीत ने जान-माल की सुरक्षा के लिए पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। निहंगों के विरोध के बाद अब कपल ने बीते माह अपना एक वीडियो जारी किया था।
जिसमें कपल ने कहा था कि वे अपने परिवार के साथ श्री दरबार साहिब (स्वर्ण मंदिर) जाएंगे और वहां अपनी अर्जी लगाएंगे। सहज ने कहा था कि श्री दरबार साहिब पहुंचकर पूछूंगा कि मैं दस्तार (पगड़ी) सजा सकता हूं या नहीं। अगर मैं गलत हूं तो मुझे सजा मिलनी चाहिए। वीडियो में सहज के साथ उनकी पत्नी गुरप्रीत भी मौजूद थी।
READ ALSO : 2 हॉकी ओलिंपियन रचाएंगे शादी:DSP आकाशदीप की मोनिका से सगाई
बता दें कि कपल का रेस्टोरेंट बिजनेस है। सहज अरोड़ा के इंस्टाग्राम पर करीब 12 लाख फॉलोवर्स और पत्नी गुरप्रीत के करीब साढ़े 6 लाख फॉलोवर्स हैं। दोनों सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हैं। यह जोड़ा अश्लील वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में आया था।
Kulhad Pizza Couple Security