Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedLaptop बार-बार हो जाता है हैंग? तो यह 2 काम डबल कर...

Laptop बार-बार हो जाता है हैंग? तो यह 2 काम डबल कर देंगे स्पीड

How to ugrade laptop

आजकल कोई ऑफिस का काम हो या बच्चों की ऑनलाइन Classes या कोई और काम, लैपटॉप का यूज काफी ज्यादा बढ़ गया है लेकिन अगर ऐसे में लैपटॉप या PC स्लो हो जाए तो बड़ी मुश्किल खड़ी हो जाती है। बार-बार लैपटॉप का हैंग होना काम करने की प्रोडक्टिविटी को भी कम कर देता है। जिसके बाद हम में बहुत से लोग इसे रिपेयर शॉप पर लेकर पहुंच जाते हैं जहां एक छोटे से काम के भी रिपेयर करने वाला हजारों रुपये ले लेता है।अगर आपके साथ भी ऐसी कोई समस्या हो रही है तो पहले ये समझिए कि क्या सच में दिक्कत आपके लैपटॉप में है? या आपका यूसेज बढ़ गया है।

Read also: चेहरे पर लगा रहे गुलाब जल तो हो जाएं सावधान; भूलकर भी न मिलाए ये चीजें

  1. RAM को करें अपग्रेड- हैवी यूसेज होने से लैपटॉप की RAM भी तेजी से भरने लगती है लेकिन अगर आप इसे कुछ अपग्रेड करा लेते है तो कुछ और समय तक अपने पुराने लैपटॉप का ही मजा ले सकते है। अगर आपके लैपटॉप में 4GB RAM है तो आप इसे 4GB या 8GB और अपग्रेड करा सकते है। आपको लैपटॉप को ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 16GB तक ही अपग्रेड कराना चाहिए।
  2. SSD का करें यूज- इसके अलावा आप हार्ड डिस्क की जगह SSD का यूज करके भी अपने लैपटॉप की स्पीड को बढ़ा सकते है। हालांकि इसमें भी आपको कम से कम 256GB SSD के साथ जाना चाहिए। कभी भी 128GB SSD न खरीदें। इसके अलावा आप ग्राफिक्स कार्ड, वायरलेस नेटवर्क कार्ड और प्रोसेसर को भी अपने लैपटॉप में अपग्रेड कर सकते हैं। जिससे लैपटॉप की लाइफ काफी बढ़ जाती है।

How to ugrade laptop

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments