Saturday, November 23, 2024
Google search engine
Saturday, November 23, 2024
HomeUncategorizedLIC ने मात्र 50 दिन में कमा डाले 80,000 करोड़, अब रॉकेट...

LIC ने मात्र 50 दिन में कमा डाले 80,000 करोड़, अब रॉकेट बनेगा शेयर!

Share Bazaar:देश की सबसे बड़ी घरेलू संस्थागत निवेशक एलआईसी (LIC) का अपना शेयर भले ही अपने इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंच पाया है लेकिन कंपनी ने पिछले 50 कारोबारी दिनों में 80,000 करोड़ रुपये की कमाई की है। एलआईसी के पोर्टफोलियो में शामिल 110 शेयरों ने इस दौरान डबल डिजिट रिटर्न दिया है। इनमें माइक्रोकैप स्टॉक गोकाक टेक्सटाइल्स ने सबसे अधिक 204% रिटर्न दिया है। तीसरी तिमाही में एलआईसी के लिए टॉप परफॉर्म करने वाले शेयरों में इंडस्ट्रियल इनवेस्टमेंट ट्रस्ट, ओरिएंट ग्रीन पावर कंपनी, अडानी टोटल गैस, बीएसई, स्पेंसर्स रिटेल, द न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, स्वान एनर्जी और पावर फाइनेंस कॉरपोरेशन शामिल है।

एलआईसी के पोर्टफोलियो में सैकड़ों शेयर शामिल हैं लेकिन केवल 260 स्टॉक की ही जानकारी उपलब्ध है। इन कंपनियों में एलआईसी की कम से कम एक फीसदी हिस्सेदारी है। सार्वजनिक रूप से उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एलआईसी का इक्विटी पोर्टफोलियो 80,300 करोड़ रुपये की तेजी के साथ 11.7 लाख करोड़ रुपये पहुंच चुका है। ACE Equity के डेटा के मुताबिक सितंबर तिमाही के अंत में एलआईसी का इक्विटी पोर्टफोलियो करीब 10.9 लाख करोड़ रुपये का था। इस तिमाही में निफ्टी में अब तक 6.5 परसेंट तेजी आई है जबकि एलआईसी का पोर्टफोलियो 7.36 परसेंट बढ़ा है।

READ ALSO:क्या आपको भी पसंद है राजमा की सब्जी, यहां जानें इसे खाने से होने वाले बड़े फायदे

पोर्टफोलियो में नंबर वन है रिलायंस

मार्केट वैल्यू के हिसाब से देखें तो एलआईसी के पोर्टफोलियो में रिलायंस इंडस्ट्रीज सबसे ऊपर है। एलआईसी के पास कंपनी की 6.27 फीसदी हिस्सेदारी है जिसकी कीमत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक है। इसके बाद आईटीसी (86,000 करोड़), टीसीएस (64,000 करोड़), एचडीएफसी बैंक (54,000 करोड़), एलएंडटी (51,000 करोड़), इन्फोसिस (51,000 करोड़), एसबीआई (48,000 करोड़), आईसीआईसी बैंक (42,000 करोड़), आईडीबीआई बैंक (35,000 करोड़) और एक्सिस बैंक (28,000 करोड़) का नंबर है।

इस बीच एलआईसी के निवेशकों के लिए भी अच्छी खबर है। कंपनी का शेयर गुरुवार को 1.03 परसेंट की तेजी के साथ 813.00 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक महीने में इसमें करीब 35 फीसदी तेजी आई है। कारोबार के दौरान यह 820 रुपये तक गया जो इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर है। हालांकि यह अब भी अपने इश्यू प्राइस 949 रुपये से काफी नीचे ट्रेड कर रहा है। कंपनी पिछले साल 21,000 करोड़ रुपये का इश्यू लाई थी जो भारत का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है। जियोजित फाइनेंशियल ने पिछले महीने इसका टारगेट प्राइस बढ़ाकर 823 रुपये कर दिया था।

Share Bazaar

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments