Lok Sabha Election 2024
देश में लोक सभा चुनावों की घोषणा हो चुकी है और इस बीच देश की सभी राजनीती पार्टिया चुनाव को ले कर सरगर्म है अलग अलग सूबे की अलग अलग सीटों पर उमीदवारो के नाम साहमने आ रहे है
पंजाब की 13 सीटों व अन्य राज्यों में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए कांग्रेस की बैठकों का दौर आज शुक्रवार से दिल्ली में शुरू होने वाला है। दिल्ली में ये बैठकें 7 अप्रैल तक चलेंगी। अनुमान है कि इस दौरान कांग्रेस पंजाब उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर सकती है। वहीं बीते दिनों अपनी सीटों को बचाने की कोशिशों के साथ मौजूदा सांसद दिल्ली पहुंचे थे। जहां उन्होंने कांग्रेस की सीनियर नेता सोनिया गांधी से मुलाकात भी की।
READ ALSO ; इन तीन राशि वालों को लाभ मिलने के बन रहे है योग, जानें बाकी राशि वालों का हाल
मिली जानकारी के अनुसार आज शाम दिल्ली स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक होने वाली है। जिसमें मेनिफेस्टो और उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा की जाएगी। पंजाब में कांग्रेस INDI गठजोड़ से बाहर रहते हुए चुनाव लड़ रही है। आम आदमी पार्टी जहां अन्य राज्यों में कांग्रेस के साथ खड़ी है, वहीं पंजाब में AAP सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी साबित हो रही है। वहीं भाजपा के ऑपरेशन लोटस ने पहले ही कांग्रेस की चिंताओं को बढ़ा रखा है।
ऐसे में कांग्रेस सभी को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहती है, ताकि 13 में से अधिक से अधिक सीटों को जीता जा सके।
बीते दिनों पंजाब के मौजूदा सांसद मनीष तिवारी, गुरजीत औजला, मुहम्मद सादिक, डॉ. अमर सिंह और जसबीर सिंह डिंपा दिल्ली पहुंचे थे। उन्होंने वहां सीनियर लीडर्स व सोनिया गांधी से मुलाकात भी की। दिल्ली में बैठक के बाद सांसदों ने अपने इलाकों में जनसंपर्क शुरू कर दिया है और कुछ ने चुनावों के लिए टीम संगठित करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, कांग्रेस पंजाब में अपनों के साथ विरोध के साथ चुनाव लड़ने से बच रही है। अनुमान यही लगाया जा रहा है कि मौजूदा सांसदों की टिकटों को काटा नहीं जाएगा। लेकिन कुछ सांसदों की सीटों को दूसरे जिलों में शिफ्ट किया जा सकता है।
Lok Sabha Election 2024