Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSहरियाणा में 25 मई और पंजाब में एक जून को होगी वोटिंग,...

हरियाणा में 25 मई और पंजाब में एक जून को होगी वोटिंग, चार जून को आएंगे नतीजे

Lok Sabha Election Date

चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। पंजाब की 13 सीटों, चंडीगढ़ की एक सीट और हिमाचल प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों पर सातवें और आखिरी चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। काउंटिंग 4 जून को होगी।

तीनों जगह नामांकन की शुरूआत 7 मई से होगी। 14 मई तक नामांकन भरे जा सकेंगे। 17 मई तक नाम वापस लिए जा सकेंगे।

आज चुनाव तारीखों की घोषणा के साथ ही देश भर में कोड ऑफ कंडक्ट लागू हो गया। चुनाव आयोग ने 2019 में लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा 10 मार्च को की थी लेकिन इस बार 6 दिन देरी से चुनाव तारीखों का ऐलान किया गया है।

2024 लोकसभा में 97 करोड़ लोग वोटिंग कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने 8 फरवरी को सभी 28 राज्यों और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के वोटर्स से जुड़ी स्पेशल समरी रिवीजन 2024 रिपोर्ट जारी की थी।

आयोग ने बताया कि वोटिंग लिस्ट में 18 से 29 साल की उम्र वाले 2 करोड़ नए वोटर्स को जोड़ा गया है। 2019 लोकसभा चुनाव के मुकाबले रजिस्टर्ड वोटर्स की संख्या में 6% की बढ़ोतरी हुई है। चुनाव आयोग ने कहा- दुनिया में सबसे ज्यादा 96.88 करोड़ वोटर्स लोकसभा चुनावों में वोटिंग के लिए रजिस्टर्ड हैं। साथ ही जेंडर रेशो भी 2023 में 940 से बढ़कर 2024 में 948 हो गया है।

READ ALSO : करनाल में गंदे नाले में मिला व्यक्ति का शव ,जानें कितने दिन पहले हुई मौत..

ये ऐतिहासिक मौका है: मुख्य चुनाव आयुक्त

उन्होंने कहा- एक बार फिर भारतीय मिलकर अपनी इच्छा जाहिर करेंगे। ये ऐतिहासिक मौका है। दुनिया के सबसे बड़े और सबसे जीवंत लोकतंत्र के रूप में भारत पर सभी का ध्यान केंद्रित रहता है। देश के सभी हिस्से इसमें शामिल होते हैं। चुनाव का पर्व-देश का गर्व।

Lok Sabha Election Date

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments