Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSसिद्धू के पूर्व सलाहकार मालविंदर की गिरफ्तारी का विरोध:सुखजिंदर रंधावा बोले- डिजिटल...

सिद्धू के पूर्व सलाहकार मालविंदर की गिरफ्तारी का विरोध:सुखजिंदर रंधावा बोले- डिजिटल इमरजेंसी के बने हालात

Malvinder Singh Mali Arrest Update

पंजाब में मोहाली पुलिस ने पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू के पूर्व राजनीतिक सलाहकार मालविंदर सिंह माली को सोमवार रात गिरफ्तार कर लिया है। मोहाली पुलिस के सीआईए विंग की तरफ से टीम देर शाम उनके घर पहुंची। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। मलविंदर माली के खिलाफ मोहाली पुलिस ने आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया।

मलविंदर माली की गिरफ्तारी के बाद पंजाब की सियासत में उसका विरोध शुरू हो गया है। कांग्रेस के सीनियर नेताओं ने सोशल मीडिया एकाउंट्स पर इसका विरोध किया है और इसे डिजिटल इमरजेंसी करार दिया है। हांलाकि आम आदमी पार्टी का अभी तक इसे पर कोई बयान नहीं आया है और ना ही पुलिस की तरफ से स्पष्ट किया गया है कि मलविंदर माली को किस पोस्ट के लिए अरेस्ट किया गया है।

सोमवार रात हुई गिरफ्तारी के बाद अब एक वीडियो भी सामने आया है। जिसमें पता चलता है कि जब मलविंदर माली को अरेस्ट किया गया, वे घर में अपने दोस्तों के साथ ड्रिंक कर रहे थे। सीआईए मोहाली की टीम उन्हें अरेस्ट करने पहुंची। मालविंदर माली ने इस दौरान उनसे अरेस्ट वारंट भी मांगा। लेकिन टीम ने कहा कि उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है। ऐसे में उन्हें अरेस्ट करने के लिए किसी वारंट की जरूरत नहीं है।इतना ही नहीं, मालविंदर माली के दोस्तों को भी दूर रहने की सलाह दी गई, क्योंकि उन्होंने ड्रिंक कर रखी थी।

गुरदासपुर से कांग्रेस के सांसद सुखजिंदर सिंह रंधावा ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा- डिजिटल आपातकाल की स्थिति वे सरकारी बना रही है, जो स्वयं सोशल मीडिया के ऊपर परिवर्तन की बातें करके खुद सत्ता में आई। जो आज भी डिजिटल मीडिया पर करोड़ रुपए खर्च कर रही है। मालविंदर सिंह माली के जैसे पत्रकार और हर व्यक्ति जाे पंजाबी के अधिकारों की बात करता है और हर समय सरकार की आलोचना करता आया है, उन्हें ये लोग दबाने का प्रयास करते हैं।

इनको जेलों में चल रहे मोबाइल फोन, जेलों में हो रहे गैंगस्टरों का इंटरव्यू, बढ़ रही गुंडागर्दी नहीं दिखाई देती। पंजाबी सीएम भगवंत मान तानाशाही के रास्ते पर पहले दिन ही चल पड़े थे, पर उनका यह रास्ता पंजाबी रोकेंगे।

Read Also : जालंधर सिटी पुलिस को मिली बड़ी सफ़लता,सरगना सहित फिरोजपुर के 4 नशा तस्कर गिरफ्तार, 10 किलो हेरोइन बरामद

लुधियाना से सांसद व पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने कहा कि चौंकाने वाला, राजनीतिक विश्लेषक मलविंदर माली को पंजाब पुलिस ने बिना वारंट या एफआईआर कॉपी के गिरफ्तार कर लिया। AAP की तानाशाही का पर्दाफाश। मुद्दों पर चुप्पी, आवाजों की गिरफ्तारी। क्या भगवंत मान की सरकार में यह पंजाब का ‘नया’ सामान्य मामला है?

Malvinder Singh Mali Arrest Update

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments