Thursday, November 21, 2024
Google search engine
Thursday, November 21, 2024
HomeBREAKING NEWSसपा और कांग्रेस में तलाक, खटाखट बोलने वाले हो जाएंगे सफाचट :...

सपा और कांग्रेस में तलाक, खटाखट बोलने वाले हो जाएंगे सफाचट : सीएम योगी

Meerapur Assembly By Election

पश्चिमी यूपी में गंगा स्नान का मुद्दा आस्था से ज्यादा सियासत का मुद्दा बनते जा रहा है. मुजफ्फरनगर के मीरापुर विधानसभा उपचुनाव के प्रचार के लिए सीएम योगी और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी मोरना पहुंचे. जहां के महर्षि सुखदेव इंटर कॉलेज में दोनो नेताओं ने एक जनसभा को संबोधित किया. सभा को संबोधित करते हुए योगी अदित्यनाथ ने पिछली सपा सरकार के दौरान खराब कानून व्यवस्था का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, जहां दिखे सपाई वहां बिटिया घबराई और बोले कि उस समय एक नारा चलाता था कि जिस गाड़ी पर सपा का झंडा समझो वैसा है कोई.., याद करिए जब सपा सरकार के मुखिया दंगाइयों को आवास में बुलाकर सम्मानित करते थे और हथियारों का जखीरा बरामद हुआ था. आज कोई भी बेटी और बहनों की इज्जत के साथ खिलवाड़ नहीं कर सकता सबको पता है क्या सजा मिलेगी.

वहीं सीएम योगी ने गंगा स्नान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि, मेरठ, मुजफ्फरनगर और आसपास की जनता गंगा स्नान के लिए जाती है और वहां विश्राम करती है और हम निर्वाचन आयोग का धन्यवाद करते हैं कि, उन्होंने गंगा स्नान का सम्मान किया है. लेकिन समाजवादी पार्टी ऐसा नहीं चाहती थी. इसीलिए जनता को गुमराह किया, लेकिन उनको क्या मिला.

योगी ने आगे कहा कि, समाजवादी समाज को बांटकर पूरी ताकत लगा रही थी. मेरठ से दिल्ली की दूरी भी रैपिड द्वारा तय कर ली गई है बहुत जल्द मुजफ्फरनगर तक भी पूरी होगी. किसान को 7 वर्ष में 2.53 हजार किसानों को भुगतान कराया गया है, वहीं उन्होंने खिलाड़ियों के लिए कहा कि, देश का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाता है, हमें गुंडे और दंगाई नहीं चाहिए. किसान का सम्मान करने वाले लोग चाहिए.

Read Also : सपा के गुंडे माफिया को बातों से नहीं लातों से ही आती है समझ : सीएम योगी

वहीं केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि, पहले की सरकारों के दौरान स्कूलों की हालत खराब थी. आज की तारीख में हालात अच्छे हुए हैं. खेल में युवाओं की प्रतिभावी दिखाई देती है, बता दें कि मेरा पूर्व विधानसभा क्षेत्र में लगभग 230,00 मतदाता है और सभी चुनावी पार्टियों वोटर को निभाने के लिए अपनी और आकर्षित करने के लिए आए दिन जनसभाएं कर रही हैं.

Meerapur Assembly By Election

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments