Missing Girl Court Marriage
हरियाणा के पानीपत शहर की रहने वाली एक 18 वर्षीय युवती घर से ब्यूटी पॉर्लर पर गई। इसके बाद वह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। दोपहर को युवती के ताऊ को एक अनजान नंबर से कॉल करके बताया गया कि उनकी बेटी ने कोर्ट मैरिज कर ली है। इसके बाद परिजनों को बेटी के लापता होने का पता लगा। उसकी तलाश की गई, कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने शिकायत पर युवती की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
पानीपत सिटी थाना पुलिस को दी शिकायत में एक व्यक्ति ने बताया कि वह थाना क्षेत्र की एक कॉलोनी का रहने वाला है। उसकी बेटी 18 साल की है, जोकि तहसील कैंप स्थित ब्यूटी पॉर्लर में काम करने जाती थी। रोजाना की तरह वह 6 मई की सुबह 10 बजे घर से निकली थी। व्यक्ति का बड़ा भाई राजस्थान के धौलपुर में रहता है।
व्यक्ति ने बताया कि दोपहर करीब डेढ बजे भाई के फोन पर एक अनजान व्यक्ति की कॉल आई। जिसने कहा कि आपके छोटे भाई की बेटी ने कोर्ट मैरिज कर ली है। इसके बाद उसने फोन काट दिया। इसके बाद भाई ने उसे सूचना दी। सूचना मिलने के बाद बेटी की तलाश शुरू की गई।
READ ALSO : हरियाणा में 12 बच्चों के माता-पिता की लव मैरिज:सुरक्षा मांगने पर चौंका हाईकोर्ट
उसके पॉर्लर पर भी जाकर पता किया। जहां से पता लगा कि वह पॉर्लर पर गई ही नहीं थी। उक्त नंबर पर दोबारा कॉल की गई, लेकिन उस नंबर पर बात नहीं हुई। पिता ने पुलिस को गुहार लगाई है कि वे इस कॉल को गंभीरता से लेकर आगामी कार्रवाई करते हुए उसकी बेटी की तलाश करे।
Missing Girl Court Marriage