Mohinder Singh KP
देश में लोक सभा चुनाव शुरू हो गए है , सभी राजनीती पार्टी अपने अपने उमीदवार ऐलान रही है | ऐसे में दल बदलने का सिलसिला जारी है | आए दिन कोई न कोई न नेता टिकट के लिए पार्टी बदलते दिखाई दे रहे है |
आज पंजाब में जालंधर के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता और सांसद रहे महिंदर सिंह केपी शिरोमणि अकाली दल में शामिल हो सकते हैं। देर रात केपी को मनाने के लिए पूर्व सीएम और जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार चरणजीत सिंह चन्नी उनके घर पहुंचे थे। मगर कुछ हाथ नहीं लगा।
आज केपी शिअद जॉइंन कर सकते हैं और वह शिअद के जालंधर या फिर होशियारपुर से लोकसभा उम्मीदवार भी हो सकते हैं। बता दें कि दो दिन पहले ही केपी को शिअद में शामिल करने के लिए जालंधर के स्थानीय होटल में शिअद अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल नेताओं के साथ मीटिंग करने के लिए आए थे। इसे लेकर अभी तक केपी का कोई भी बयान सामने नहीं आया है।
READ ALSO : अमृतसर में बीजेपी का विरोध करने आए किसानों के ऊपर ईंट-पत्थर चलाने पर भाजपा नेताओं पर FIR
बता दें कि, महिंदर सिंह केपी जालंधर और होशियारपुर के दलित समाझ में काफी पकड़ रखते हैं। हालांकि केपी चन्नी के भी करीबी माने जाते हैं। जालंधर और होशियारपुर में शिअद के लिए उम्मीदवार ढूंढ़ना मुश्किल हो गया है। क्योंकि बीते दिने शिअद के वरिष्ठ नेता पवन कुमार टीनू आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए।
जिसके चलते जालंधर में शिअद के पास उम्मीदवार नहीं था। इसी के चलते आज बादल जालंधर में मीटिंग के लिए पहुंचे। जालंधर और होशियारपुर सीट को लेकर जालंधर शिअद ऐलान कर सकती है।
Mohinder Singh KP