Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeUncategorizedAI की खूबियों से लैस, Moto ने उतारा 50MP सेल्फी कैमरे वाला...

AI की खूबियों से लैस, Moto ने उतारा 50MP सेल्फी कैमरे वाला जबरदस्त फोन

Motorola Edge 50 Pro

Motorola Edge 50 Pro को भारत में लॉन्च कर दिया गया है. इस फोन में AI बैक्ड ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसके फ्रंट में 50MP का कैमरा भी है. इसमें 4nm ऑक्टा-कोर Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर और 4,500mAh की बैटरी और इसमें वायर्ड और वायरलेस टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है. इस फोन को लेकर कंफर्म किया गया है कि इसमें तीन साल का OS और चार साल का सिक्योरिटी अपग्रेड भी मिलेगा. इस पोन को तीन कलर ऑप्शन और दो रैम और स्टोरेज ऑप्शन में उतारा गया है.

Motorola Edge 50 Pro की कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 31,999 रुपये और 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 35,999 रुपये रखी गई है. हालांकि, इंट्रोडक्टरी ऑफर के तौर पर बेस वेरिएंट को 27,999 रुपये और 12GB रैम वेरिएंट को 31,999 रुपये में ऑफर किया जा रहा है. ग्राहक इस फोन को 9 अप्रैल से फ्लिपकार्ट, मोटोरोला ऑनलाइन स्टोर और रिटेल स्टोर्स से खरीद पाएंगे. इसे ब्लैक ब्यूटी, लक्स लैवेंडर और मूनलाइट पर्ल शेड्स में खरीद पाएंगे. मूनलाइट पर्ल कलर ऑप्शन को ग्राहक 8 अप्रैल से खरीद पाएंगे.

मोटोरोला द्वारा HDFC डेबिट और क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन्स पर 2,250 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. साथ ही यहां 2,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दिया जाएगा.

Motorola Edge 50 Pro में 144Hz रिफ्रेश रेट, 2,000 nits पीक लोक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट के साथ 6.7-इंच 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले दिया गया है. इस हैंडसेट में 12GB तक रैम और 256GB तक स्टोरेज के साथ Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है.

ये स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Hello UI पर चलता है और यहां तीन साल तक OS अपग्रेड्स भी मिलेंगे. फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसका प्राइमरी कैमरा 50MP का है. साथ ही यहां 13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 3x ऑप्टिकल जूम और OIS सपोर्ट के साथ 10MP टेलीफोटो कैमरा दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 50MP का कैमरा ऑटोफोकस और क्वॉड-पिक्सल टेक्नोलॉजी के साथ दिया गया है. ये कैमरों में AI का भी सपोर्ट दिया गया है.

READ ALSO :कांग्रेस ने मेनिफेस्टो किया जारी: किसानों को MSP गारंटी, महिलाओं को 1 लाख रुपये सालाना, मनरेगा में न्‍यूनतम मजदूरी 400 करने का वादा

Motorola Edge 50 Pro की बैटरी 4,500mAh की है और यहां 125W वायर्ड और 50W वायरलेस टर्बो चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. ये फोन डस्ट और स्प्लैश के लिए IP68 रेटेड है. इसकी थिकनेस 8.19mm है.

Motorola Edge 50 Pro

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments