National Human Rights Commission Team
फाजिल्का में बुधवार को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की एक टीम पहुंची। इस टीम ने सरकारी अस्पताल का बारीकी से निरीक्षण किया। टीम का नेतृत्व कर रहे डा. एस सी पंत ने कहा कि अस्पताल में दौरे दौरान सफाई व्यवस्था में जहां कमी पाई गई है l वहीं स्टाफ की कमी है और सुरक्षा का भी कोई प्रबंध नहीं है l जिसके चलते उनके द्वारा अपनी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को सौंपी जाएगी l
डा. एस सी पंत ने बताया कि फाजिल्का के जिला अस्पताल को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण योग्य बनाने के लिए वह फाजिल्का के जिला सरकारी अस्पताल का दौरा करने के लिए आए हैं l इस दौरान उन्होंने अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड, ओपीडी, शौचालय और अन्य स्थानों का दौरा किया है l सफाई में कमी पाई गई है l स्टाफ की बहुत बड़ी कमी है l सबसे बड़ी कमी सुरक्षा की भी है l कोई भी सुरक्षा कर्मी यहां पर मौजूद नहीं है l
Read Also : विमान धमकियों के मामले में सरकार का X-मेटा से सवाल
उन्होंने कहा कि, रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को दी जाएगी l जहां पर कमियां हैं उनको सही करने के लिए सुझाव दिए जाएंगे और जब फाजिल्का का सरकारी अस्पताल राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण पत्र के योग्य होगा l तब इसे राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र दिया जाएगा l इस काम के लिए 6 महीने का समय निश्चित किया गया हैl
National Human Rights Commission Team