Navdeep Jalbera Arrest
हरियाणा के अंबाला में 31 मार्च को संयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान-मजदूर मोर्चा के आह्वान पर युवा किसान शुभकरण की श्रद्धांजलि सभा है। इससे पहले शुक्रवार को अंबाला पुलिस ने किसान नेता नवदीप सिंह जलबेड़ा को मोहाली एयरपोर्ट से गिरफ्तार कर लिया। अंबाला CIA ने पेशी से पहले उसका सिविल अस्पताल में मेडिकल कराया।
इसके बाद भारी पुलिसबल की मौजूदगी में नवदीप को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने नवदीप को 2 दिन के रिमांड पर CIA-1 को सौंपा है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नवदीप जलबेड़ा पर 13 फरवरी को IPC की धारा 307 और 379-B समेत दूसरी धाराओं के तहत FIR नंबर 40 दर्ज की गई थी। जिसमें यह गिरफ्तारी हुई।
नवदीप सिंह जलबेड़ा किसान नेता जयसिंह का बेटा है, जो पहले किसान आंदोलन में वाटर कैनन बॉय के नाम से फेमस हुआ था।
एडवोकेट रोहित जैन ने बताया कि पुलिस ने अंबाला सदर थाने में FIR 40 में नवदीप सिंह जलबेड़ा समेत 2 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस कुछ न कुछ छिपा रही है, क्योंकि यह FIR भी ऑनलाइन नहीं की गई। CIA-1 ने कोर्ट से 4 दिन का रिमांड मांगा है।
READ ALSO :अमृतसर SGPC का बजट सत्र आज होगा पेश : 1200 करोड़ पार जाने का लगया जा रहा है अनुमान
किसान नेता सरवण सिंह पंधेर, अमरजीत सिंह, विक्रम राणा, मनजीत सिंह, तेजबीर सिंह, जय सिंह जलबेड़ा, गुरमीत सिंह माजरी, रविंदर मोहड़ा, जसप्रीत सिंह समेत 20 किसानों को नामजद करते हुए अन्य के खिलाफ शंभू बॉर्डर पर हत्या का प्रयास और स्नैचिंग के आरोप के तहत केस दर्ज है।
Navdeep Jalbera Arrest