Wednesday, October 16, 2024
Google search engine
Wednesday, October 16, 2024
HomePUNJABNavjot Sidhu का डांस वीडियो वायरल; शादी के बंधन में बंधे कांग्रेस...

Navjot Sidhu का डांस वीडियो वायरल; शादी के बंधन में बंधे कांग्रेस नेता के बेटे करण सिद्धू, तस्वीरें आई सामने

Navjot Sidhu Dance Video Viral

 नवजोत सिद्धू को जुमले सुनाते, ठहाके लगाते, राजनीति करते देखा होगा, लेकिन क्या कभी उन्हें डांस करते हुए देखा है? अगर नहीं तो देखिए उनका एक डांस वीडियो आज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। मौका था, उनके बेटे करण सिद्धू की शादी का, जिन्होंने आज इनायत रंधावा के साथ नए जीवन की शुरुआत की। पटियाला में बरादरी स्थित नवजोत सिद्धू के घर में करण सिद्धू और इनायत रंधावा का आनंद कारज हुआ। आज शाम को पटियाला के निमराना होटल में रिसेप्शन पार्टी है। इससे पहले नवजोत सिद्धू का डांस वीडियो और आनंद कारज की तस्वीरें सामने आई हैं, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

बेहद निजी समारोह में हुआ आनंद कारज

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शादी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर परिवार के सदस्य द्वारा आकाशदीप सिंह थिंड द्वारा शेयर की गई हैं। 26 जून 2023 को करण और इनायत की सगाई ऋषिकेश में गंगा नदी के किनारे हुई थी। नवजोत सिद्धू ने खुद ट्विटर पर सगाई की तस्वीरें शेयर करके दुनिया को अपनी बहू इनायत से रूबरू कराया था। गंगा नदी के किनारे सगाई नवजोत कौर सिद्धू की इच्छा के अनुसार हुई थी, जो हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी को मात देकर आई हैं और रिकवरी कर रही हैं। बेहद निजी समारोह में शादी की रस्में निभाई गईं, जिसमें दोनों परिवारों के सदस्य और उनके नजदीकी पारिवारिक रिश्तेदार ही शामिल हुए।

https://x.com/thind_akashdeep/status/1732666484575682567?s=20

कौन हैं करण सिद्धू और इनायत रंधावा?

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, करण सिद्धू पेशे से वकील हैं। उन्होंने एमिटी यूनिवर्सिटी से LLB की। इसके बाद न्यूयॉर्क के बेंजामिन एन कार्डोजो स्कूल ऑफ लॉ से वकालत की। करण 2018 में पंजाब की कांग्रेस सरकार के राज में असिस्टेंट एडिशनल एडवोकेट जनरल नियुक्त हुए थे। इस नियुक्ति का विपक्षियों ने विरोध किया तो नवजोत सिद्धू ने अपना फैसला बदल लिया। करण सिद्धू को पद छोड़ने के लिए कह दिया। वहीं इनायत रंधावा पटियाला के मनिंदर रंधावा की बेटी हैं। मनिंदर भारतीय सेना में काम कर चुके हैं। पंजाब रक्षा सेवा भलाई विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के तौर पर भी मनिंदर काम कर चुके हैं। दोनों एक दूसरे को काफी समय से जानते हैं।

READ ALSO:सर्दियों में कैसी होनी चाहिए दिनचर्या, जानें आयुर्वेद के नियम और रहें इस विंटर सीजन में हेल्दी

Navjot Sidhu Dance Video Viral

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments