Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomePUNJABचौर साहिब की सेवा करते हुए ज्ञानी सुरजीत सिंह गुरु के चरणों...

चौर साहिब की सेवा करते हुए ज्ञानी सुरजीत सिंह गुरु के चरणों में बराजे

Nawanshahr Doing Guru Seva Gyani Died

मृत्यु एक निश्चित समय और स्थान पर आती है, यह अटल सत्य है। इसका उदाहरण नवांशहर के गुरुद्वारा नानक निरवैर सचखंड धाम रोलू कालूनी बलाचौर में देखने को मिला। जहां श्री आनंदपुर साहिब नजदीक बेला निवासी ज्ञानी सुरजीत सिंह, हाल निवासी सियाना बलाचौर, जो चौर साहिब की सेवा करते हुए हार्टअटैक आने से गुरु के चरणों में लीन हो गए।

गुरुद्वारा नानक निरवैर सचखंड धाम बलाचौर के मुख्य सेवक संत बाबा हरजिंदर सिंह बराड़ ने बताया कि ज्ञानी सुरजीत सिंह लगभग दो वर्षों से सेवा कर रहे थे। आज सुबह स्नान करने के बाद भोर सब में गुरु ग्रंथ साहब जी का पाठ करने के उपरांत वह गुरुद्वारा साहिब गए और उस समय चौर साहिब की सेवा शुरू की। वह गुरु घर के ग्रंथी हुकमनामा ले रहे थे।

अचानक ज्ञानी सुरजीत सिंह को दौरा पड़ने से गिर पड़े और कुछ देर बाद होश आने पर फिर खड़े हो गए और चौर साहिब को रख दिया। फिर से हाथ जोड़कर पालकी के पीछे बैठ गए। जब आदेश पूरा हुआ तो ज्ञानी सुरजीत सिंह की मौत हो चुकी थी।

Read Also : iPhone पर पेगासस स्पायवेयर जैसे अटैक का अलर्ट

सुरजीत सिंह की बहन ने बताया कि उनकी पत्नी की पहले ही मौत हो गई थी तथा बच्चा कोई नहीं है। सुरजीत सिंह एक दानी भाई थे तथा हर व्यक्ति के दु:ख सुख में खड़ा रहते थे। उसकी मौत गुरु चरणों में हुई है, यही अच्छे कर्मों का फल है। इस मौत से परिवार तथा इलाके में शोक की लहर है।

Nawanshahr Doing Guru Seva Gyani Died

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments