Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSपंचकूला डैम में डूबे 2 युवकों की हुई दर्दनाक मौत,शव निकालने के...

पंचकूला डैम में डूबे 2 युवकों की हुई दर्दनाक मौत,शव निकालने के लिए बुलाई NDRF टीम

Panchkula Nada Village 

हरियाणा के पंचकूला नाडा गांव के नजदीक जंगल में डैम में नहाने गए 5 दोस्तों में से 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि एक युवक को उसके दोस्तों ने बचा लिया। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल पर हादसे की जांच की। रात को अंधेरा होने के कारण डूबे युवकों को नहीं निकाला जा सका। मृतकों की पहचान इरफान (18) निवासी मनीमाजरा चंडीगढ़ और प्रिंस (18) निवासी रामगढ़ पंचकूला के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार मनीमजारा के अजय मनीमाजरा ने बताया कि वह अपने चार दोस्तों अमन, इरफान, प्रिंस व गांधी के साथ बुधवार शाम काे मोरनी स्थित होटल में गए थे। इसके बाद वे करीब 3 किलोमीटर दूर जंगल में बने डैम में नहाने के लिए चले गए। अजय ने बताया कि इरफान, प्रिंस और अमन नहाने के बाद डैम के किनारे पर खड़े थे। वे अचानक पैर फिसलने के बाद डैम के अंदर गिर गए।

अजय और गांधी ने तुरंत अमन को बाहर निकाल लिया, लेकिन पानी गहरा होने के कारण इरफान व प्रिंस दोनों को बाहर नहीं निकल पाए। जंगल में मोबाइल फोन का नेटवर्क न आने के कारण युवक जंगल से बाहर आए और चंडी मंदिर थाने में पहुंचकर पुलिस को सूचना दी।

READ ALSO : हरियाणा में CM कुर्सी का रास्ता साफ कर रहे है भुपेंदर हुड्डा..

सूचना पाते चंडी मंदिर थाना एसएचओ पृथ्वी सिंह व अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। इरफान अपने मां के साथ केमिस्ट की दुकान पर मनी बाजार में काम करता था। पानी काफी गहरा है, इसलिए अभी तक पानी की गहराई का पता नहीं चल पाया। अंधेरे भी काफी हो चुका है। घटना की जानकारी वन विभाग को दे दी गई है। आज एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर शवों को बाहर निकला जाएगा। जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दी गई है।

Panchkula Nada Village 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments