Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedPaper Leak मामले पर जब 3 हीरो ने किया छात्रों को सपोर्ट,...

Paper Leak मामले पर जब 3 हीरो ने किया छात्रों को सपोर्ट, एक ने बोर्ड को बताया ‘करप्ट’, दूसरा बोला- ‘बुरा लग रहा…’

up police constable paper leak

उत्तर प्रदेश कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा लीक (up police constable paper leak) होने पर यूपी और इसके आसपास के क्षेत्रों में काफी हंगामा हो रहा है. पेपर लीक होने के लेकर एस्पिरेंट्स के बीच काफी रोष है. हालांकि सरकार ने छात्रों की बात को मानते हुए दोबारा परीक्षा देने का अनाउंसमेंट कर दिया है और जल्द ही इससे संबंधित सूचनाएं जारी होगी. पेपर लीक एक बड़ी समस्या बनते जा रही है. बरसों से कभी कंपीटेटिव एग्जाम के लिए तो कभी स्कूल की परीक्षाएं होते आ रही हैं. इससे न सिर्फ छात्रों बल्कि उनके पेरेंट्स, नेताओं को भी निराशा होती है.

पेपर लीक की इतनी बड़ी समस्या पर बोलने पर बॉलीवुड भी चुप नहीं रहा है. एक बार जब पेपर लीक हुआ, तो बॉलीवुड एक्टर फरहान अख्तर, विवेक ओबेरॉय और इमरान हाशमी ने इस पर आपत्ति जताई. यहां तक दोबारा एग्जाम के लिए पढ़ने वाले बच्चों को हिम्मत भी दी. एक हीरो ने एग्जाम बोर्ड को करप्ट बता दिया था.

बात साल 2018 की है. जब देशभर में सीबीएसई के पेपर लीक हुए थे. दसवीं और 12वीं के पेपर लीक होने पर देशभर के छात्र और उनके पेरेंट्स दुखी थी. तब इमरान हाशमी, फरहान अख्तर और विवेक ओबेरॉय ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना पर बेबाकी से अपनी राय दी थी. फरहान और इमरान तो बुरी तरह गुस्सा हुए थे.

फरहान अख्तर कहा कि उन्हें बुरा लग रहा है कि बच्चों को दोबारा से एग्जाम में बैठना पड़ रहा है. ने अपने ट्वीट में लिखा, “उन सभी छात्रों के लिए बहुत बुरा लग रहा है जिन्हें बिना किसी गलती के दोबारा परीक्षा देनी पड़ रही है. बहुत ही अनुचित और दुर्भाग्यपूर्ण. उन्हें इस समय से निकलने की हिम्मत मिले. हैशटैग सीबीएसई हैशटैग एसएससी.”

READ ALSO: 50MP कैमरा, 144Hz की स्क्रीन खूबियों से भरा है ये दमदार फोन, सेल में हुआ 6000 रुपये सस्ता!

इमरान हाशमी ने ट्वीट में लिखा था, “दुर्भाग्यपूर्ण पेपरलीक की घटना के बाद, सीबीएसई के नया मतलब निकलता हैः करप्ट बॉर्ड ऑफ स्टुटेंड्स एजुकेकशन!!” वहीं, विवेक ओबेरॉय ने लिखा,”CBSE लीक के बारे में सुनकर बहुत निराशा हुई. यह उन छात्रों के लिए पूरी तरह से निंदनीय और अनुचित है, जिन्होंने इतनी कड़ी मेहनत और डेडिकेशन के साथ पढ़ाई की.”

विवेक ओबेरॉय ने की थी छात्रों से अपील

विवेक ओबेरॉय ने आगे लिखा, “मैं सभी छात्रों से अपील करता हूं कि वे इस पेपर लीक से अपनी तैयारी पर असर न पड़ने दें और इसे और भी बेहतर करने का दूसरा मौका समझें!” उस समय इन तीनों सेलेब्स पर न सिर्फ फैंस ने बल्कि स्टुडेंट्स भी उनका सपोर्ट करने के लिए धन्यवाद देते हुए नजर आए थे.

up police constable paper leak

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments