Thursday, September 19, 2024
Google search engine
HomeSPORTनीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास जीता सिल्वर मैडल ,हरियाणा में ख़ुशी का...

नीरज चोपड़ा ने रचा इतिहास जीता सिल्वर मैडल ,हरियाणा में ख़ुशी का माहौल

Paris Olympics Neeraj Chopra Final

हरियाणा के नीरज चोपड़ा ने लगातार 2 ओलिंपिक में मेडल जीतकर इतिहास रच दिया। टोक्यो में गोल्ड मेडल के बाद पेरिस ओलिंपिक में नीरज ने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर देश को सिल्वर मेडल दिलाया। हालांकि वे गोल्ड मेडल से चूक गए। पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नया ओलिंपिक रिकॉर्ड बना गोल्ड मेडल जीता।

26 साल के नीरज ने फाइनल मुकाबले में अपने दूसरे प्रयास में सीजन बेस्ट देते हुए 89.45 मीटर दूर जेवलिन थ्रो किया। यह उनका सीजन बेस्ट परफॉर्मेंस भी रहा। हालांकि नीरज के 6 अटेंप्ट में से 5 थ्रो फाउल हुए। ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स ने तीसरे स्थान पर रहते हुए ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। भारतीय इतिहास में नीरज चोपड़ा 2 ओलिंपिक मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं।

उधर नीरज के दूसरा ओलिंपिक मेडल जीतते ही उनके पानीपत स्थित गांव खंडरा में जमकर आतिशबाजी हुई। सबको लड्‌डू बांटे गए। हालांकि, नीरज के गोल्ड न जीत पाने की वजह से गांववालों में थोड़ी मायूसी भी नजर आई।

भारतीय इतिहास में नीरज चोपड़ा 2 ओलिंपिक मेडल जीतने वाले चौथे भारतीय खिलाड़ी हैं।

उनसे पहले रेसलिंग में सुशील कुमार, बैडमिंटन में पीवी सिंधु और शूटिंग में मनु भाकर भी दो ओलिंपिक मेडल जीत चुकी हैं। इनमें से नीरज चोपड़ा, सुशील कुमार और पीवी सिंधु ने लगातार दो ओलिंपिक गेम्स में ये मेडल जीते वहीं मनु भाकर ने इसी पेरिस ओलिंपिक में शूटिंग में दो ब्रॉन्ज मेडल जीते।

Read Also : हरियाणा सरकार SC के आरक्षण में कर सकती है वर्गीकरण

PM नरेंद्र मोदी ने नीरज चोपड़ा को लगातार दूसरे ओलिंपिक में मेडल जीतने पर बधाई दी। मोदी ने कहा- ‘नीरज एक्सीलेंस के उदाहरण हैं। उन्होंने बार-बार अपनी प्रतिभा दिखाई है

Paris Olympics Neeraj Chopra Final

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments