Patiala Cia Team Encounter Criminal Injured
पटियाला में नाभा में थार गाड़ी मामले में पटियाला पुलिस ने एनकाउंटर किया है। लूट के मामले में मुख्य आरोपी पुलिस की गोली लगने से जख्मी हो गया है। एसएसपी डॉ. नानक सिंह, एसपी और एसपीडी टीम के साथ पहुंचे। यह एनकाउंटर डकाला रोड पर संगरूर बाइपास एरिया में हुआ। गोली लगने से घायल हुए मुख्य आरोपी के खिलाफ तकरीबन 6 मामले दर्ज होने का रिकॉर्ड पुलिस ने हासिल किया है।
जानकारी के अनुसार, नाभा के रहने वाले चिराग छाबड़ा (31) को सोशल मीडिया पर अपनी जीप बेचने के लिए एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाली थी। जीप बेचने की पोस्ट देखकर 3 युवक प्लानिंग के तहत बीते वीरवार शाम उसके घर पहुंचे और गाड़ी की टेस्ट ड्राइव लेने की बात कही। इसके चलते उक्त युवक भी आरोपियों के साथ गाड़ी में सवार होकर चला गया।
घर से करीब 7-8 किलोमीटर दूर ले जाकर आरोपियों ने गाड़ी में बैठे युवक के सिर पर तेजधार हथियार से हमला कर उसे जख्मी कर बाहर फेंक दिया और गाड़ी लेकर फरार हो गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची थाना नाभा पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी थी। उधर, अस्पताल में दाखिल चिराग के सिर पर 10 टांके लगे थे।
आज दोपहर बाद पुलिस को सूचना मिली की थार गाड़ी लेकर भागा बदमाश बाइपास के नजदीक है। जिस पर पुलिस ने उनकी घेराबंदी की। इस दौरान बदमाश ने पुलिस पर हमला बोल दिया, जिस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग की। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया।
Read Also : दिल्ली में 80 हजार और बुजुर्गों को पेंशन , चुनाव से पहले AAP सरकार का ऐलान
आरोपी की पहचान सरोवर सिंह उर्फ लवली निवासी नाभा के तौर पर हुई है। इस आरोपी से पुलिस ने नाभा से लूटी गई थार जीप, 32 बोर की एक पिस्टल तीन जिंदा कारतूस और तीन खोल बरामद किए हैं। घायल लुटेरे के खिलाफ पटियाला, संगरूर, खन्ना में आधा दर्जन के करीब मामले दर्ज हैं।
Patiala Cia Team Encounter Criminal Injured