Pay Scale Restoration Meeting
पंजाब पे स्केल बहाली मुलाजिम सांझा फ्रंट व विभिन्न मुलाजिम यूनियनों की आज उनके लंबित मुद्दों को लेकर पंजाब कैबिनेट की सब कमेटी से मीटिंग होगी। यह मीटिंग चंडीगढ़ स्थित पंजाब भवन में दोपहर 12 बजे के बाद होगी। इस मीटिंग में संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। साथ ही सरकार की तरफ से मुलाजिमों के लंबित मामलों को हल करने की कोशिश की जाएगी।
मुलाजिमों के वेतन में है काफी अंतर
इस मीटिंग में कई मुद्दे उठेंगे। मुलाजिमों की माने तो जुलाई 2020 के बाद करीब 45 हजार मुलाजिम भर्ती हुए हैं, लेकिन न तो उन्हें केंद्र और न ही पंजाब सरकार के पे स्केल के मुताबिक वेतन मिलता है। इस तरह नए भर्ती मुलाजिमों को बड़ा वित्तीय घाटा झेलना पड़ रहा है। इसके अलावा कई मुलाजिमों को अभी तक रेगुलर नहीं किया गया है। जबकि, सरकार द्वारा जारी नोटिफिकेशन में वह कवर होते हैं।
READ ALSO; सोचे हुए काम होंगे पूरे, खुशनुमा रहेगा माहौल, पढ़िए दैनिक राशिफल
मंत्रियों के सामने रिपोर्ट भी रखी जाएगी
इस मीटिंग में कुछ विभागों द्वारा अपनी रिपोर्ट भी कमेटी के सामने रखी जाएगी। ताकि मुलाजिमों को संतुष्ट किया जा सके। वहीं, अब लोकसभा चुनाव तय हैं। ऐसे में सरकार मुलाजिमों को निराश नहीं करना चाहती है। ऐसे में मीटिंग में कोई राह निकालने की कोशिश की जाएगी।
Pay Scale Restoration Meeting