Thursday, November 14, 2024
Google search engine
Thursday, November 14, 2024
HomeSPORTपर्थ में जब मोहम्मद शमी ने कंगारूओं की तोड़ी थी कमर, डाला...

पर्थ में जब मोहम्मद शमी ने कंगारूओं की तोड़ी थी कमर, डाला अपने करियर का बेस्ट स्पेल

Perth BGT 2018-19

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी. इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के लिए अच्छी खबर है. भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह फिट हो गए हैं. रणजी ट्रॉफी में मोहम्मद शमी मध्य प्रदेश के खिलाफ वापसी कर रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में मोहम्मद शमी खेल सकते हैं. हालांकि, इतना तय है कि वह पर्थ टेस्ट में नहीं खेलेंगे, लेकिन क्या आप जानते हैं पर्थ के मैदान पर तकरीबन 6 साल पहले मोहम्मद शमी ने कहर बरपा दिया था. उस टेस्ट में मोहम्मद शमी ने अपने करियर की सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का नजारा पेश किया था.

भारतीय टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2018-19 के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर थी. इस टेस्ट का दूसरा मुकाबला पर्थ में खेला गया. पर्थ टेस्ट में मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूट पड़े. उन्होंने 56 रन देकर ऑस्ट्रेलिया के 6 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया. ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के पास मोहम्मद शमी की घातक गेंदबाजी का कोई जवाब नहीं था. मोहम्मद शमी के सामने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज बेबस और लाचर नजर आए. यह टेस्ट मैचों में मोहम्मद शमी का बेस्ट बॉलिंग फिगर है. उस वक्त तक ऑस्ट्रेलिया में किसी भारतीय गेंदबाज का चौथा सबसे बेस्ट बॉलिंग फिगर था.

Read Also : ‘मैं एक योगी हूं और…’ आतंकी कहने पर सीएम योगी ने कांग्रेस अध्यक्ष खरगे को दिया जवाब

उस टेस्ट में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में मोहम्मद शमी ने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली थी. इसके बाद मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में शानदार वापसी की. भारतीय तेज गेंदबाज ने अपनी स्पीड और बाउंस से ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों की खूब खबर ली. मोहम्मद शमी ने दूसरी पारी में ऑरोन फिंच और टिम पेन को लगातार गेंदों पर आउट किया. ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 243 रनों पर सिमट गई थी. भारत के सामने 287 रनों का लक्ष्य था, लेकिन विराट कोहली की अगुवाई वाली टीम इंडिया 146 रनों से हार गई. हालांकि, भारत ने सीरीज 2-1 से अपने नाम किया था.

Perth BGT 2018-19

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments