किसानों के दिल्ली कूच को लेकर CM की मीटिंग,पुलिस के इनपुट पर अधिकारियों के साथ कर रहे चर्चा
Kisan Travels To Delhi For Emergency Meeting शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के किसानों के 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसको लेकर मीटिंग शुरू कर दी है। मीटिंग में चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी, होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा, DGP शत्रुजीत […]
Kisan Travels To Delhi For Emergency Meeting
शंभू और खनौरी बॉर्डर से पंजाब के किसानों के 6 दिसंबर को पैदल दिल्ली कूच के ऐलान के बाद हरियाणा सरकार अलर्ट हो गई है। मुख्यमंत्री नायब सैनी ने इसको लेकर मीटिंग शुरू कर दी है। मीटिंग में चीफ सेक्रेटरी विवेक जोशी, होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा, DGP शत्रुजीत कपूर, ADGP CID आलोक मित्तल मौजूद हैं। इससे पहले सोमवार को अंबाला पुलिस के साथ संभू बॉर्डर पर धरने पर बैठे किसानों की मीटिंग हो चुकी है।
किसानों के द्वारा अपना दिल्ली कूच का शेड्यूल पुलिस को बता दिया गया है। पुलिस की ओर से किसानों के पूरे शेड्यूल की जानकारी सरकार के साथ साझा कर दी गई थी। इसके बाद सीएम ने यह मीटिंग बुलाई है।
इस मीटिंग से एक दिन पहले हरियाणा के CM नायब सैनी किसानों के दिल्ली कूच को लेकर अपने इरादे स्पष्ट कर चुके हैं। उन्होंने कहा, धरना पंजाब में बनता है। कांग्रेस की जो सरकार MSP नहीं दे रही, धरना वहां बनता है। हम तो MSP दे रहे हैं। कांग्रेस ने MSP बंद होने का झूठ फैलाया था, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी ने MSP बढ़ाकर इसका जवाब दिया है।
- पंजाब से हरियाणा में ट्रैक्टर की एंट्री बैन
हरियाणा-पंजाब के खनौरी और शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने गश्त बढ़ा दी है। बॉर्डरों पर 24 घंटे नजर रखने के लिए पुलिस के जवानों की स्पेशल ड्यूटी लगाई गई है। ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि पंजाब की ओर से आने वाले हर वाहन की सघन चेकिंग की जाए। साथ ही ट्रैक्टर की एंट्री को पूरी तरह से बैन रखा जाए।अंबाला सहित जीटी रोड पर पड़ने वाले जिले और दिल्ली से लगते जिलों की पुलिस को अलर्ट मोड पर कर दिया गया है। किसानों के दिल्ली कूच को लेकर इन जिलों में अतिरिक्त पुलिस की तैनाती की जाएगी।
- रूट डायवर्ट प्लान लागू किया
हरियाणा के एक्सप्रेस-वे समेत दिल्ली जाने वाले बॉर्डरों पर चेकिंग के चलते यातायात प्रभावित हो रहा है। यातायात का दबाव बढ़ने की स्थिति में पुलिस की ओर से रूट डायवर्जन प्लान लागू किया गया है। पुलिस की ओर से लोगों से वैकल्पिक मार्गों और मेट्रो का यूज करने की भी अपील की गई है। यातायात पुलिस के मुताबिक यमुना एक्सप्रेस-वे से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर दिल्ली जाने वाले तथा सिरसा से परी चौक होकर सूरजपुर जाने वाले मार्ग पर सभी प्रकार के माल वाहक वाहनों का आगमन प्रतिबंधित रहेगा।
दिल्ली कूच को लेकर किसानों का ये प्लान…
- प्रशासन से परमिशन मिलने के बाद ही किसान दिल्ली की और रवाना होंगे। शंभूू बॉर्डर पर किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता सरवन पंढेर बता चुके हैं, कि किसान दिल्ली की ओर जत्थों में शांतिपूर्वक जाएंगे। कहीं पर भी रोड ब्लॉकेज नहीं होगा। रात भी जहां बिताएंगे, वहां भी रोड ब्लॉक नहीं होगा।
- पानीपत में 9 दिसंबर को प्रधानमंत्री का प्रोग्राम है, लेकिन किसान वहां नहीं जाएंगे। किसान सिर्फ दिल्ली की ओर ही बढ़ेंगे। किसान नेता कह चुके हैं, कि हमारी बात दिल्ली और हरियाणा सरकार तक सही ढंग से पहुंच जाती है तो हमें ट्रैक्टर के साथ भी आगे बढ़ने की अनुमति मिल सकती है।
- अभी किसान शंभू बॉर्डर पर ही रहेंगे। यदि आगे उन्हें दिल्ली में राम लीला मैदान या जंतर मंतर पर जगह मिल जाती है तो हम वहां की ओर ही रवाना होंगे। इसके बाद ही हम शंभू बॉर्डर का मोर्चा वहां शिफ्ट करेंगे।
Kisan Travels To Delhi For Emergency Meeting
Related Posts
Advertisement
![](https://www.nirpakhpost.in/media/2025-01/nirpakh.in.jpg)