Monday, September 16, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWS'पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे…' मुजफ्फरपुर में पाकिस्तान...

‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे…’ मुजफ्फरपुर में पाकिस्तान के बयान पर बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

Prime Minister Narendra Modi

बिहार के मुजफ्फरपुर में जनसभा करने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर द्वारा पाक समर्थित बयान पर हमल बोला और करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा, ‘पाकिस्तान ने चूड़ियां नहीं पहनी है तो पहना देंगे.’ इसके अलावा उन्होंने लालू परिवार पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा, ‘राजद ने सिर्फ परिवारवाद दिया. बिहार में राजद का जंगलराज था.’

पीएम मोदी ने हाजीपुर में भी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा, ‘NDA को दिया आपका वोट केंद्र में मोदी की मजबूत सरकार बनाएगा. RJD, कांग्रेस या इंडी अलायंस को दिया गया वोट तो वैसे भी बेकार हो जाएगा. इसलिए अपना वोट सरकार बनाने के लिए दीजिए, देश बनाने के लिए दीजिए, आपके बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए दीजिए.’

पीएम मोदी ने कहा, ‘मोदी ने आपका डबल मुनाफा करने वाली एक और योजना बनाई है. इस योजना से आपकी बिजली का बिल जीरो हो जाएगा. इस योजना का नाम है- पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना। इसके तहत छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार आपको 75 हजार रुपया देगी, जितनी बिजली चाहिए, आप इस्तेमाल करो, बची हुई बिजली सरकार को बेच दो, यानी बिजली का बिल जीरो और साथ में आमदनी भी.

READ ALSO : PM ने पटना साहिब गुरुद्वारे में टेका मत्था

पीएम मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के समय में एक LED बल्ब 400 रुपये में आता था, मोदी ने इसकी कीमत घटाकर 40-50 रुपये कर दी. घर-घर सस्ता LED बल्ब पहुंचाकर सरकार ने गरीब और मध्यम वर्ग के बिजली बिल में 20 हजार करोड़ रुपये बचाए हैं. जंगलराज की जिंदगी भयानक थी, डरावनी थी। आरजेडी के जंगलराज ने बिहार को कई दशक पीछे धकेल दिया था. ये NDA की सरकार है, जो बिहार में कानून व्यवस्था को पटरी पर लाई हैं, अब नक्सलवाद प्रभावित जिले भी तेजी से कम हो रहे हैं.’

Prime Minister Narendra Modi

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments