Sunday, September 8, 2024
Google search engine
HomeUncategorizedPritika Auto: दो दिन में 20% कमाई, इस ऑटो कंपोनेंट कंपनी के...

Pritika Auto: दो दिन में 20% कमाई, इस ऑटो कंपोनेंट कंपनी के शेयर पकड़ेंगे रॉकेट की स्पीड!

Pritika Auto share Price:

नई दिल्ली: Pritika Auto share price-मंगलवार को शेयर बाजार के कारोबार में तेजी दर्ज की जा रही थी और इस बीच प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयरों में करीब 10 फ़ीसदी की तेजी थी और यह 32.20 रुपए के लेवल को छू गए थे. करीब 291 करोड रुपए के मार्केट कैप वाली प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर ने इसके साथ ही 52 हफ्ते का उच्च स्तर छू लिया है. प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयरों का 52 हफ्ते का निचला स्तर 13.50 रुपए है. शुक्रवार 4 दिसंबर को 27 रुपए के लेवल से शुरुआत कर सिर्फ दो दिन में प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर ने निवेशकों को 20 फीसदी का बंपर रिटर्न दे दिया है. सोमवार को 27 रुपए के लेवल से प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर मंगलवार को ₹32.20 के लेवल को छू चुके हैं.

पिछले एक महीने में प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर ने ₹21 के निचले स्तर से निवेशको की संपत्ति 50 फ़ीसदी बढ़ा दी है. प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर ने पिछले 6 महीने में निवेशकों को 16 रुपए के निचले स्तर से 100 फीसदी का रिटर्न दिया है. इस साल 28 मार्च को प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर 13 रुपए के निचले स्तर पर चले गए थे जहां से निवेशकों की पूंजी 150 फ़ीसदी बढ़ चुकी है.

प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के शेयर वारंट कन्वर्जन की मंजूरी मिलने के बाद से रॉकेट बने हुए हैं. ऐसी खबरें सामने आई है कि प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड के बोर्ड ने 28.5 लाख वारंट को 28.5 लाख इक्विटी शेयर में बदलने की मंजूरी दे दी है. इसे ₹2 फेस वैल्यू के हिसाब से कन्वर्ट किया जा रहा है.

READ ALSO:गौतम अडानी ने अरबपत‍ियों की ल‍िस्‍ट में लगाई छलांग, मुकेश अंबानी से चंद कदम पीछे

प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के बोर्ड आफ डायरेक्टर्स ने 28.5 लाख वारंट के बदले 28.5 लाख इक्विटी शेयर जारी करने की मंजूरी दे दी थी. प्रेफरेंशियल बेसिस पर ₹2 फेस वैल्यू के यह शेयर जारी किए जा रहे हैं जिससे कंपनी को कुल 4.006 करोड रुपए मिलने वाले हैं. प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज के वारंट 14.25 रुपए प्रति वारंट के हिसाब से कन्वर्ट किए गए हैं.

साल 1980 में बनी प्रीतिका ऑटो इंडस्ट्रीज का नाम पहले शिव कृपा मशीनरी इंजीनियरिंग सर्विसेज लिमिटेड था. कंपनी ऑटो कंपोनेंट, मेटल एलॉयज, कास्टिंग, ऑटोमोबाइल पार्ट, मशीन टूल, ट्रैक्टर पार्ट्स हर तरह की मशीनरी, प्लांट इक्विपमेंट, कंपोनेंट, स्पेयर, टूल्स, इंजीनियरिंग गुड्स और एक्सेसरीज बनाती है.

Pritika Auto share Price:

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments