Punjab Bathinda
पंजाब के बठिंडा में शुक्रवार की देर रात शहर के सबसे सुरक्षित एरिया में महिला थाने की दीवार पर खालिस्तानी नारे लिख दिए गए। यह वारदात शहर के डीसी और एसपी के निजी आवास के पास हुई। घटना के बारे में सुबह पता चला तो तुरंत जिले की पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। जिसके बाद आनन फानन में पुलिस की कई टीमें जांच के लिए मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने सबसे पहले उक्त जगह पर लिखे गए नारों को पेंट कराकर मिटाया और फिर एरिया के सीसीटीवी खंगालने शुरू किए।
बता दें कि, जहां यह वारदात हुई, वहां से डीसी और एसपी का सरकारी घर सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर है। उक्त एरिया शहर का हाई सेंसिटिव एरिया माना जाता है। इन जगहों पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी तैनात रहते हैं। मगर फिर भी आरोपी आए और वारदात करके फरार हो गए। वारदात के बाद पुलिस की सुरक्षा पर सवालिया निशान खड़ा हुआ है।
READ ALSO : गर्मियों की छुट्टी के चलते , हरियाणा में चलेंगी 2 स्पेशल ट्रेनें
फिलहाल, पुलिस ने एरिया के सीसीटीवी के सीसीटीवी खंगालने शुरू कर दिए हैं। प्राथमिक जांच में पता चला है कि उक्त आरोपी आधी रात को वारदात को अंजाम देने के लिए आए थे। पुलिस उसी टाइम के आधार पर आसपास और हाईवे के सीसीटीवी खंगाल रही है। आरोपी वारदात के बाद वहां से निकलकर हाईवे की ओर भी भागे थे।
Punjab Bathinda