Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomePUNJABगोल्डन टैंपल में पत्नी सहित नतमस्तक हुए CM मान

गोल्डन टैंपल में पत्नी सहित नतमस्तक हुए CM मान

Punjab CM Bhagwant Mann 

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान पत्नी डॉक्टर गुरप्रीत कौर के साथ आज यानी शुक्रवार को माथा टेकने के लिए श्री दरबार साहिब (गोल्डन टैंपल) पहुंचे। सीएम मान अपनी नवजन्मि बेटी को माथा टेकाने के लिए आए थे। इस दौरान दरबार साहिब के प्रांगण में कड़ी सुरश्रा तैनात रही।

सीएम भगवंत सुबह करीब 10.50 पर सीएम मान श्री सचखंड श्री हरिमंदिर साहिब पहुंच गए थे। मिली जानकारी के अनुसार सीएम भगवंत सिंह मान पत्नी गुरप्रीत कौर के साथ पहले कड़हा प्रसाद लिया और फिर श्री दरबार साहिब के अंदर पहुंच गए। ये पहली बार हुआ है की सीएम मान अपनी बेटी के साथ माथा टेकने के लिए हरिमंदिर साहिब पहुंचे हैं।

READ ALSO ; बैलेट पेपर से चुनाव कराने की मांग को सुप्रीम कोर्ट ने किया खारिज

गोल्डन टेंपल में माथा टेकने के बाद सीएम मान ने कहा- प्रभु ने पिछले माह मेरे यहां एक बच्ची को भेजा था। आज पहली बार में बच्ची को घर से बाहर लेकर आया हूं और पहले बच्ची को प्रभु के घर पर लेकर आया हूं। मैं अपने और पंजाब के लिए अरदास किया।

मैं परमात्मा के आगे यही अरदास करता हूं कि प्रभु ने जो सेवा दी है, उसे अच्छे से पूरा कर पाऊं। लोगों ने मेरा बहुत साथ दिया है। कुछ रंग रंगले पंजाब के दिखाई दे रहे हैं, आने वाले दिनों में बाकी भी दिखाई देंगे। मैं चाहता हूं कि पंजाब का नौजवान पंजाब में ही काम करे। बस यही अरदास परमातमा से की है।

Punjab CM Bhagwant Mann 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments