Punjab Faridkot Loksabha AAP
पंजाब में लोकसभा चुनाव के दौरान, भाजपा प्रत्याशियों का किसान संगठनों की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के बीच अब आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी व विधायक का भी विरोध प्रदर्शन किसान संगठनों ने शुरू कर दिया है।
इसी विरोध प्रदर्शन के तहत विधानसभा जैतो के अंतर्गत स्थित गांव डोड में किसान संगठन द्वारा आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी करमजीत अनमोल व विधायक अमोलक सिंह को काले झंडे दिखाए गए। किसानों ने इस दौरान जमकर अपने गुस्से का इजहार किया। मौके की नजाकत को समझते हुए स्थानीय विधायक अमोलक सिंह ने मोर्चा संभाला और किसान संगठनों के साथ बैठक कर बातचीत की।
बताया जा रहा है कि किसान संगठन के सदस्य इस बात से आक्रोशित के थे, कि गत वर्ष जो उनकी फसल मौसम की मार के कारण खराब हुई थी, उसका अभी मुआवजा नहीं मिला और किसी ने उनकी सूध भी नहीं ली, ऐसे में वे लोग अपनी मांगों को लेकर या विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
READ ALSO : शंभू बॉर्डर पर किसानों ने तोड़ी बैरिकेडिंग रेलवे ट्रैक किया जाम
फरीदकोट जिले के एसएसपी हरजीत सिंह ने बताया कि किसानों ने अपनी मांगों को लेकर जैतो के विधायक अमोलक सिंह के साथ बातचीत की है, और विधायक ने बैठक कर उनकी बातों को सुना है।
Punjab Faridkot Loksabha AAP
READ ALSO : PUNJAB NEWS TIMES