Punjab Farmer Protest
पंजाब के शंभू बॉर्डर पर चल रहे किसान मोर्चे के दौरान एक और किसान की मौत हो गई। देर शाम अचानक किसान की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उन्हें मोर्चे पर पहुंची एम्बुलेंस तक ले जाया गया, एंबुलेंस में मौजूद डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस व परिवार को इसकी सूचना दे दी गई है।
मृतक की पहचान कौर सिंह पुत्र सुखदेव (65) पर हुई है। वे घोड़े नव ब्लॉक लहरा जिला संगरूर का रहने वाला था। तकरीबन 10 दिनों से वे इस मोर्चे पर किसानों के साथ मांगों को लेकर शंभू बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहा था। शाम के समय उसे सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन्होंने छाती में दर्द की शिकायत की। साथी किसान तुरंत उन्हें शंभू बॉर्डर पर खड़ी एंबुलेंस में ले गए, लेकिन इसी दौरान उनकी मौत हो गई।
इस साल फरवरी से शुरू हुए इस किसान आंदोलन में करीब 12 किसानों की मौत हो चुकी है। तकरीबन एक महीना पहले ही तरनतारन के हरजिंदर सिंह की मौत हो गई थी। वे भी तकरीबन 65 साल के ही थे और उनकी मौत का कारण भी हार्ट अटैक ही बना था।
Read Also : हरियाणा और पंजाब सरकार को हाईकोर्ट का नोटिस ,24 अक्टूबर से पहले मांगा जवाब
किसान आंदोलन को लेकर 200 दिन 31 अगस्त को पूरे हो रहे हैं। इस साल 13 फरवरी से किसान शंभू बॉर्डर पर बैठे हुए हैं। किसानों ने 200 दिन पूरे होने पर शंभू बॉर्डर पर बड़ी गिनती में किसानों को पहुंचने का आह्वान किया है। सिर्फ पंजाब- हरियाणा ही नहीं, इस 31 अगस्त को अन्य राज्यों के किसान भी शंभू बॉर्डर पर पहुंचेंगे।
किसान नेता सरवन सिंह पंधेर का कहना है कि पूरे देश के किसानों के इकट्ठे होने पर 31 अगस्त को बड़ी काँफ्रेंस होगी, जिसमें अगली रणनीति पर भी चर्चा की जाएगी।
Punjab Farmer Protest