Friday, November 22, 2024
Google search engine
Friday, November 22, 2024
HomeBREAKING NEWSपंजाब के 20 हजार स्कूलों में हुई PTM CM मान ने नंगल...

पंजाब के 20 हजार स्कूलों में हुई PTM CM मान ने नंगल में पेरेंट्स और स्टूडेंट्स से की मुलाकात

Punjab Government School Mega PTM

पंजाब के बीस हजार स्कूलों में आज मेगा पेरेंट्स टीचर मीटिंग आयोजित की गई। इस मौके पंजाब के सीएम भगवंत मान समेत सारे विधायक और मंत्री स्कूलों में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने स्टूडेंट्स और उनके परिजनों से मुलाकात की।

इस मौके नंगल के सरकारी स्कूल में पहुंचे सीएम भगवंत मान ने पेरेंट्स को नसीहत दी है कि बच्चों पर दबाव न बनाए। बच्चे जो चाहते हैं, उन्हें कर लेने दें। उन पर यकीन करें और उनकी सराहना करें। प्रत्येक बच्चे को भगवान ने कोई न कोई टैलेंट जरूर दिया होता है। उसकी तुलना किसी अन्य से ना करे। किसी बच्चे की लिखाई सुंदर होती है तो कोई खेलता अच्छा है। उन्होंने कहा कि कई बार बच्चों से ज्यादा उम्मीदें रख लेते हैं। इससे भी बच्चों पर दबाव बनता है। उन्होंने स्टूडेंट्स को एलन मस्क की कंपनी का उदाहरण देकर कहा कि आप अपने काम में इस तरह से माहिर बने, ताकि आपका कोई दूसरा विकल्प न बन बनाए।

Read Also : कश्मीर में आतंकी हमले में गुरदासपुर के व्यक्ति की माैत ,सेना के सामान को ले जाता था

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार की कोशिश यही है कि टीचर केवल स्टूडेंट्स को पढ़ाने का काम करे। बाकी कामों के लिए अन्य लोग तैनात किए जाए। उन्होंने कहा कि 10 हजार से अधिक बच्चे स्कूल में चल रही बस सर्विस का फायदा उठा रहे हैं। इन स्टूडेंट्स में 7200 लड़कियां हैं। सीएम ने कहा कि हमारे बच्चों में टैलेंट की कमी नहीं है, बस उन्हें माहौल देने की जरूरत है। हमारी सरकार ने युवाओं के टैलेंट का मौका दिया है। इससे पहले सीएम ने क्लास रूम में जाकर बच्चों व उनके परिजनों से मुलाकात की। इस मौके शिक्षामंत्री हरजोत सिंह बैंस और सांसद मालविदंर सिंह कंग भी मौजूद थे। इसके अलावा चंडीगढ़ में भी पंजाब के कोटे के हिसाब से अफसर तैनात किए जा रहे है।

Punjab Government School Mega PTM

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments