Tuesday, September 17, 2024
Google search engine
HomePUNJABकपूरथला में नहर में तैरता मिला बच्चे का भ्रूण

कपूरथला में नहर में तैरता मिला बच्चे का भ्रूण

Punjab Kapurthala Foetus

कपूरथला के कांजली रोड के नजदीक छोटी नहर से आज सुबह एक नवजन्मे बच्चे का भ्रूण तैरता हुआ मिला है। जिसकी सूचना सिटी थाना पुलिस को देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने भ्रूण को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल शवग्रह में रखवा दिया है।

इसकी पुष्टि सिटी थाना SHO संजीवन जसवाल ने करते हुए बताया कि आसपास के गांव में पूछताछ करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

जानकारी अनुसार कांजली बेईं से शहर की तरफ आ रही छोटी नहर में आज सुबह कुछ लोगों ने एक नवजन्मे बच्चे का भ्रूण तैरता हुआ देखा। जिसकी सूचना तुरंत सिटी थाना पुलिस को दी गई। SHO सजीवन जसवाल ने सूचना मिलने के बाद जांच अधिकारी ASI मेजर सिंह को पुलिस टीम के साथ मौके पर भेज दिया।

READ ALSO : हरियाणा सरकार के संकट पर CM नायब सैनी बोले-कोई खतरा नहीं

ASI मेजर सिंह ने मौके पर पहुंच भ्रूण को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल के शवग्रह में रखवा दिया है और आसपास के क्षेत्र में पूछताछ की जा रही है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि गर्भवती महिलाओं के रिकार्ड की भी जांच की जायगी।

Punjab Kapurthala Foetus

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments