Punjab MLA Sheetal Angural
जालंधर से आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक शीतल अंगुराल और होशियारपुर के चब्बेवाल से कांग्रेस विधायक राजकुमार चब्बेवाल का इस्तीफा अभी मंजूर नहीं हुआ है। अंगुराल ने AAP छोड़ भाजपा जॉइन की थी, वहीं डॉ. राज कुमार ने कांग्रेस छोड़ AAP का दामन थामा है। वहीं, जालंधर विधायक सुशील अंगुराल व पूर्व सांसद सुशील कुमार रिंकू को केंद्र ने सुरक्षा भी उपलब्ध करवा दी है।
अंगुराल व डॉ. राज कुमार ने पार्टी बदलने से पहले अपना इस्तीफा पंजाब विधानसभा अध्यक्ष कुलतार सिंह संधवां को भेज दिया था। नियमों के अनुसार, ऐसी परिस्थितियों में प्रत्येक विधायक द्वारा दिए गए इस्तीफे की नियमित रूप से जांच की जाती है। इस्तीफा मंजूर किए जाने से पहले पंजाब विधानसभा के स्पीकर का पक्ष भी देखा जाएगा। देखना होगा कि दोनों ने पार्टी के डर या दबाव में इस्तीफा तो नहीं दिया है।
READ ALSO : आज चंड़ीगढ़ में अकाली दल की होगी कौर कमेटी की मीटिंग , उमीदवारों की लिस्ट इस हफ़्ते कर सकते है जारी..
अगर दोनों विधायकों का इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता है तो लोकसभा चुनाव के साथ-साथ विधानसभा की दोनों खाली सीटों पर भी उपचुनाव कराना पड़ेगा। कानून के मुताबिक, विधानसभा की रिक्त सीटों के उपचुनाव की अधिसूचना चुनाव आयोग द्वारा की जानी होती है।
हिमाचल प्रदेश में अयोग्य घोषित किए जा चुके 6 कांग्रेस विधायकों की तरफ से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामे जाने के बाद चुनाव आयोग की तरफ से आने वाले लोकसभा चुनावों के साथ ही उप-चुनाव करवाने की अधिसूचना जारी कर दी गई है। जिसके बाद हिमाचल में दल बदलने वाले सभी पूर्व विधायकों को भाजपा ने अपना उम्मीदवार भी घोषित कर दिया है।
Punjab MLA Sheetal Angural