Punjab MLA Sheetal Angural
पंजाब के जालंधर पश्चिम से विधायक शीतल अंगुराल इस्तीफे को लेकर आज सुबह करीब साढ़े 11 बजे विधानसभा स्पीकर कुलतार सिंह संधवां से मिलने के पहुंचे। हालांकि स्पीकर संधवां विधानसभा मौजूद नहीं थी। विधायक अंगुराल आज अपना पक्ष रखने के लिए पहुंचे थे।
अंगुराल ने कहा- मैंने इस्तीफा सिर्फ इसलिए दिया था, क्योंकि लोकसभा चुनावों के साथ ही चुनाव करवाए जाते, मगर ऐसा नहीं हुआ। जिसके चलते मेरे लोगों ने वोट मुझे डाले हैं, ना की किसी पार्टी को। इसलिए मैंने इस्तीफा वापस लेने का फैसला लिया है। आज मैं अपना पक्ष रखने के लिए आया हूं। मगर मेरे साथ किसी प्रकार से कोई भी धक्का हुआ तो मैं हाईकोर्ट जाऊंगा।
साल 2022 में हुए विधानसभा चुनाव में शीतल अंगुराल आम आदमी पार्टी की टिकट से जालंधर वेस्ट से जीतकर विधायक बने थे। लेकिन लोकसभा चुनाव से ठीक पहले 27 मार्च को वह भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके बाद विधायक पद से इस्तीफा दे दिया था। लेकिन जैसे ही मतदान संपन्न हुआ तो उन्होंने इस्तीफा वापस लेने के लिए विधानसभा स्पीकर को पत्र लिखा है।
READ ALSO : पंजाब में कांग्रेस-बीजेपी और AAP नेता भिड़े
शीतल ने विधानसभा अध्यक्ष को पत्र लिखकर कहा- “अगर अब तक उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया जाता तो पश्चिम हलके में दोबारा चुनाव करवाने पड़ेंगे, जिससे सरकार का चुनाव खर्च भी बढ़ जाता। यही वजह है कि वह अपना इस्तीफा वापस ले रहे हैं। वहीं, उन्हें आज वेरिफिकेशन के लिए बुलाया गया है।
Punjab MLA Sheetal Angural