Punjab Panchayat Election Nomination
पंजाब में पंचायत चुनाव के लिए नामांकन का आज यानी शुक्रवार को आखिरी दिन है। भले ही चुनाव पार्टी सिंबल पर नहीं हो रहे हैं, लेकिन विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग से अपने उम्मीदवारों का नामांकन सुनिश्चित करने की मांग की है।वहीं, नामांकन के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। गुरदासपुर की गुनिया पंचायत से जुड़े मामले में पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने नामांकन, जांच और चुनाव की वीडियो रिकॉर्डिंग के आदेश दिए हैं।
इस संबंध में सरपंच पद का चुनाव लड़ रहीं गुरचरणजीत कौर ने याचिका दायर की थी। वहीं, नामांकन का समय दोपहर 3 बजे तक है।पंजाब राज्य चुनाव आयोग ने 25 सितंबर को राज्य में पंचायत चुनाव का कार्यक्रम घोषित किया था। इसके अनुसार पंच और सरपंच पद के लिए नामांकन दाखिल करने का समय 27 से आज तक तय किया गया है।
हालांकि, पंजाब और हरियाणा में चुनाव से संबंधित 170 याचिकाएं दायर की गईं। इस दौरान सबसे ज्यादा याचिकाएं आरक्षण और चूल्हा टैक्स से संबंधित थीं। पंजाब और हरियाणा कोर्ट ने राज्य आयोग को इस मामले में खामियां दूर करने के आदेश देते ही सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया। इससे यह साफ हो गया कि चुनाव तय समय पर ही होंगे।
एक ग्राम पंचायत में 5 से 13 तक पंच होते हैं। एक सरपंच होता है। वार्ड से अलग-अलग कैंडिडेट खड़े होंगे। 4 सितंबर तक वोटर लिस्ट अपडेट है। इस समय 13937 ग्राम पंचायतें हैं। 19110 पोलिंग बूथ और 1,33,97,932 वोटर हैं।
Read Also : पंजाब में इंटरनेशनल ड्रग तस्कर का पर्दाफाश ,दो तस्कर पुलिस ने दबोचे
हालांकि दो दिन पहले तक तीस सितंबर तक 784 सरपंची के लिए दावेदारी हुई थी। इसके बाद छुटि्टयां आ गई थी। पंच के लिए 1446 नामांकन हुए है। इस मामले में अकाली दल सुधार लहर समेत के चरणजीत सिंह बराड़ ने आयोग से मांग की थी कि नामांकन करने की समय अवधि बढ़ाई जाए।क्योंकि एक दिन में नामांकन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकती है। वहीं, सीएम भगवंत मान ने खुद अपने पैतृक गांव सतौज में जाकर लोगों को सर्वसम्मति से सरपंच चुनने की अपील की थी।
Punjab Panchayat Election Nomination