Punjab Police Arrested Four Henchmen
पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर लक्की पटियाल और लॉरेंस गैंग के चार गुर्गों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से 6 अवैध हथियार बरामद हुए हैं। मोगा पुलिस इन आरोपियों को दबोचा है। DGP गौरव यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट डालकर यह जानकारी दी है। उन्होंने दावा किया कि आरोपी मोगा में एक व्यवसायी से जबरन वसूली की योजना बना रहे थे।
डीजीपी की तरफ से बताया गया कि पकड़े गए आरोपी दो अलग-अलग गैंग से जुड़े हुए हैं। इस मामले में दो अलग-अलग एफआईआर दर्ज की गई है। पकड़े गए आरोपियों में से एक सीधे लक्की पटियाला के संपर्क में था। जबकि दूसरे आरोपी लारेंस बिश्नोई गैंग के मनप्रीत उर्फ मनी से जुड़े हुए थे। यह दोनों गैंग एक दूसरे के विरोधी है। पुलिस अब उनके बारे में सारी पड़ताल करने में जुटी हुई है। इसके अलावा आरोपी हथियार कहां से लेकर आए थे। इस बारे में भी पड़ताल की जा रही है।
Read Also : पंजाब के सारे स्कूलों में कल होगी मेगा PTM ,CM और विधायक करेंगे शिरकत
रविवार को जालंधर सीआईए स्टाफ ने तरनतारन, होशियारपुर और जालंधर से तीन हथियार तस्करों को 6 अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से 32 बोर की 5 अवैध पिस्तौल और 12 जिंदा कारतूस, 30 बोर की एक पिस्तौल और 3 जिंदा कारतूस बरामद किए थे। आरोपी बंबीहा गैंग से जुड़े हुए थे।
Punjab Police Arrested Four Henchmen