Saturday, September 14, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSPSEB 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी

PSEB 10वीं का रिजल्ट हुआ जारी

Punjab School Education Board

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) की तरफ से घोषित कक्षा 10वीं के परिणामों में लुधियाना की अदिति ने पहला स्थान प्राप्त कर स्टेट में टॉप किया है। लुधियाना के शिमलापुरी में पढ़ने वाली अदिति ने सभी विषयों में 100 प्रतिशत अंक हासिल करने के बाद इस मुकाम को हासिल किया है।

वहीं लुधियाना के इसी स्कूल की अलीशा ने 650 में से 645 अंक प्राप्त कर राज्य में दूसरा स्थान पाया है। इसके साथ ही अमृतसर के बाबा बकाला के अंबर पब्लिक स्कूल की करमनप्रीत कौर ने 645 अंक प्राप्त कर राज्य में तीसरा स्थान प्राप्त किया है।

रिजल्ट बोर्ड की चेयरपर्सन डॉ. सतबीर बेदी द्वारा घोषित किया गया। जानकारी सांझा करते हुए बताया कि इस साल 2,81,098 स्टूडेंट्स दसवीं की परीक्षा में बैठे थे। जिनमें से 2,73,348 स्टूडेंट्स पास हुए हैं। इस साल पास प्रतिशतता बीते साल के मुकाबले गिरी है। बीते साल जहां पास पर्सेंटेज 97.54% थी, वहीं ये पर्सेंट 97.24% दर्ज की गई है।

इस साल टॉप पोजिशन पर लड़कियां रही हैं। इतना ही नहीं, परीक्षा में पास पर्सेंटेज में भी लड़कियों ने ही बाजी मारी है। इस साल 1,32,642 में से 1,30,132 लड़बकियां पास हुई हैं, जो 98.11% है। वहीं 148445 में से 143206 लड़के पास हुए हैं। जिनकी पास पर्सेंट 96.47% रही है।

इस साल 11 ट्रांसजेंडर्स भी परीक्षा में बैठे, जिनमें से 10 ने ये परीक्षा पास की है। वहीं, इस साल शहरों से अधिक पास पर्सेंट गांवों की रही है। ग्रामीण एरिया के स्कूलों की पास पर्सेंटेज 97.58% रही, वहीं शहरी स्कूलों की पास पर्सेंटेज 96.6% रही है।

READ ALSO : पंजाब में बच्ची को जिंदा दफनाने वाली महिला को फांसी

इस साल फेल होने वाले स्टूडेंट्स की गिनती 394 है। जबकि 7166 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जो री-एपेयर में अपने परिणाम को सुधार सकते हैं। ऐसे स्टूडेंट्स को जल्द से जल्द पंजाब बोर्ड से संपर्क कर जरूरी डॉक्यूमेंट पूरे कर री-एपेयर के लिए अप्लाई करना होगा। वहीं, 190 स्टूडेंट्स ऐसे हैं, जिनके परिणाम को किसी कारणवश वद-हेल्ड किया गया है।

वहीं, जिलों की बात करें तो अमृतसर का परिणाम सबसे बेहतर रहा है। यहां पास पर्सेंटेज 99.24% दर्ज की गई है। जबकि पठानकोट में पर्सेंट 99.24% , तरनतारन में 99.13% रही है। वहीं फतेहगढ़ साहिब में पास पर्सेंट 94.15% और लुधियाना में 95.27 % बच्चे ही पास हुए हैं।

स्टूडेंट्स शुक्रवार सुबह सात बजे से बोर्ड की वेबसाइट पर रिजल्ट देख पाएंगे। इसके लिए स्टूडेंट्स को बोर्ड की वेबसाइट www.pseb.ac.in पर लॉगिन करना होगा। जहां पर रिजल्ट के लिए कॉलम बना होगा। उसमें उन्हें अपना रोल नंबर व अन्य जानकारी भरनी होगी। उसके बाद रिजल्ट उनके मोबाइल या लैपटॉप की स्क्रीन पर आ जाएगा।

PSEB की 10वीं कक्षा की परीक्षा 13 फरवरी से 5 मार्च के बीच में करवाई गई। परीक्षा राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी। परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुई थी।

कहीं पर पेपर लीक या सामूहिक नकल जैसी घटना सामने नहीं आई थी। सबसे पहले रिजल्ट घोषित करने में बोर्ड ने नया रिकॉर्ड कायम किया है। अभी तक पड़ोसी राज्य के किसी भी बोर्ड ने रिजल्ट घोषित नहीं किया। जबकि अभी तक सीबीएसई ने भी रिजल्ट घोषित नहीं किया है।

Punjab School Education Board

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments