Friday, September 20, 2024
Google search engine
HomeBREAKING NEWSपंजाब के 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

पंजाब के 18 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट

Punjab Weather Update

पंजाब में बीते कुछ समय से बारिश ना होने के बाद तापमान में दोबारा इजाफा देखने को मिला है। दिन के अधिकतम तापमान में बीते 24 घंटों के दौरान 0.6 डिग्री की बढ़ोतरी देखने को मिली। आज, बुधवार पंजाब में अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं, जिससे लोगों को अगले कुछ दिन गर्मी से राहत मिलेगी।

मौसम विभाग ने साढ़े 4 बजे तक मानसा, पटियाला, कपूरथला, जालंधर, शहीद भगत सिंह नगर, अमृतसर और होशियारपुर में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, बीती शाम अमृतसर के पटियाला में 32.5mm बारिश दर्ज की गई। इसके अलावा रूपनगर में 8.5 mm बारिश रिपोर्ट की गई, जबकि अन्य जनपदों में गर्मी व उमस भरा दिन रहा। बठिंडा का तापमान एक बार फिर 42 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। उसके अलावा अमृतसर में 38.7 डिग्री, लुधियाना में 37.4, पटियाला में 38.3 डिग्री, फरीदकोट व गुरदासपुर में 38 डिग्री और जालंधर में 37.3 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

पंजाब में एक सप्ताह उमस व गर्मी भरा दिन रहने के बाद बुधवार व गुरुवार बारिश के आसार बन रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार पंजाब के पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, फिरोजपुर, मोगा, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, लुधियाना, रूपनगर, बरनाला, संगरूर, पटियाला, फतेहगढ़ साहिब और एसएएस नगर में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन 18 जिलों में बुधवार व गुरुवार को तेज बारिश के साथ 40 किमी की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार भी बन रहे हैं।

Read Also : केदारनाथ से 228 किलो सोना गायब होने का आरोप

पंजाब में बारिश किसानों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाली है। मानसून सीजन में अभी तक पंजाब में 1 जून से 15 जुलाई तक 34% कम बारिश हुई है। जिसके चलते धान की खेती के लिए किसान पूरी तरह से जमीनी पानी पर निर्भर हो रहे हैं।

कृषि विभाग के अनुमान के अनुसार, इस साल पंजाब में 32 लाख हेक्टेयर रकबे में धान की बुवाई की गई है। इस बारिश के बाद किसानों को काफी राहत मिलने वाली है।

Punjab Weather Update

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments