बरिंदर कुमार गोयल द्वारा पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

बरिंदर कुमार गोयल द्वारा पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा

चंडीगढ़, 23 अप्रैल:

पंजाब के जल स्रोत और भूमि एवं जल संरक्षण मंत्री श्री बरिंदर कुमार गोयल ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले की कड़े शब्दों में निंदा की है। इस हमले में 26 पर्यटकों को अपनी जान गंवानी पड़ी।

यहाँ जारी प्रेस बयान में श्री बरिंदर कुमार गोयल ने इस आतंकी हमले को घृणित, कायरतापूर्ण और अमानवीय करार देते हुए निर्दोष लोगों की मौत पर गहरा दुख प्रकट किया।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि पहलगाम में हुआ यह जघन्य आतंकी हमला उन्हें बेहद दुखी कर गया है। उन्होंने कहा कि मासूम पर्यटकों के विरुद्ध हिंसा की ऐसी घटनाएं हमलावरों की कायरता और अमानवीय मानसिकता को दर्शाती हैं। धरती पर स्वर्ग माने जाने वाले कश्मीर में घूमने आए पर्यटकों पर यह हमला असल मायनों में मानवता पर हमला है।

श्री बरिंदर कुमार गोयल ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करते हुए इस कठिन घड़ी में उनके साथ एकजुटता ज़ाहिर की। कैबिनेट मंत्री ने उन सभी परिवारों के लिए प्रार्थना की जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को हमेशा के लिए खो दिया। उन्होंने कहा कि इस दुख की घड़ी में पंजाब की जनता उनके साथ चट्टान की तरह खड़ी है।

कैबिनेट मंत्री ने केंद्र सरकार से अपील की कि जल्द से जल्द निर्णायक कार्रवाई करके दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए और इस हमले की व्यापक जांच सुनिश्चित करने तथा दोषियों को सख़्त सज़ा दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि ऐसी आतंकी घटनाओं से सख़्ती से निपटना होगा।

कैबिनेट मंत्री ने इसी तरह संवेदनशील क्षेत्रों में पर्यटकों और नागरिकों की सुरक्षा बढ़ाने की भी माँग की।
-------

Tags: